Home » Hazaribag Keredari Road accident : हजारीबाग में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहन में लगाई आग

Hazaribag Keredari Road accident : हजारीबाग में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहन में लगाई आग

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड क्षेत्र में रविवार को एक भीषण हादसा सामने आया। हादसे में 30 वर्षीय विकास कुमार राम की मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार हाइवा बना मौत का कारण

पांडू गांव निवासी विकास रोज की तरह सुबह अपने कार्यस्थल की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते वक्त OSL कंपनी का एक हाइवा बेकाबू रफ्तार में आया और विकास को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयावह थी कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, हाइवा में लगाई आग

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग सड़क पर जमा हो गए। उन्होंने कोयला ढुलाई को अवरुद्ध कर दिया और हादसे में शामिल हाइवा को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है, “खनन कंपनियों के भारी वाहन हमेशा तेज रफ्तार से चलते हैं, सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जाती है।”

पुलिस ने संभाली स्थिति, कार्रवाई का आश्वासन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रशासन ने ग्रामीणों को जांच और उचित मुआवजे का भरोसा दिया है।

ग्रामीणों की मांगें

  • मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा।
  • सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करना।
  • खनन वाहनों की गति पर नियंत्रण।
  • खनन कंपनियों को उत्तरदायी ठहराना।

Related Articles