लेवी को लेकर किया गया हमला, मजदूरों में दहशत का माहौल
हजारीबाग : झारखंड में हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा पंचायत अंतर्गत जोराकाठगांव में सोमवार रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। सड़क निर्माण में लगी एजेंसी मां इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के वाहनों और उपकरणों को आग के हवाले कर दिया गया। यह सड़क एनटीपीसी बादाम कोयला परियोजना के लिए चरही से बड़कागांव होते हुए बाडम तक बनाई जा रही है।
घटना के वक्त मजदूर और मुंशी जान बचाने के लिए भागने लगे। अपराधियों ने दो जेसीबी, दो डंपर, एक ग्रेडर, एक पानी का टैंकर और एक जनरेटर में आग लगाकर जला डाला। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और सड़क निर्माण पूरी तरह से ठप हो गया है।
लेवी मांगने को लेकर किया गया हमला
प्रारंभिक जांच में लेवी मांगने को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने का अंदेशा है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कांड में कोई उग्रवादी संगठन शामिल है या फिर यह किसी आपराधिक गिरोह का काम है। घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान
घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव और चरही थाना के पुलिस दल मौके पर पहुंच गए। पूरे इलाके को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से मजदूरों और अधिकारियों में भय का माहौल है, वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे लाया जाएगा।