हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। बरही के तिलैया नेशनल हाईवे (NH) पर की गई कार्रवाई में विभाग ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। यह शराब रांची से पटना भेजी जा रही थी।
Liquor Smuggling Jharkhand : आम पार्सल की आड़ में चल रहा था शराब तस्करी का खेल
जप्त किए गए कंटेनर पर SS Transport और डाक पार्सल लिखा हुआ था। तस्करों ने इसे आम पार्सल गाड़ी की तरह दिखाने की कोशिश की, ताकि शक न हो। हालांकि, उत्पाद विभाग को पहले से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर समय रहते वाहन को रोक लिया गया।
Hazaribagh Police Action : चालक गिरफ्तार, कंटेनर जब्त, जांच तेज
पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू ने किया। टीम ने न सिर्फ कंटेनर को जब्त किया, बल्कि ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब विभाग यह जानने में जुट गया है कि…
शराब कहां से लोड की गई थी?
इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं?
क्या यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है?
Illegal Liquor Seized in Jharkhand : शराब तस्करों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के सक्रिय शराब माफियाओं में खलबली मच गई है। विभाग अब कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में तस्करों पर नकेल कसने में मददगार साबित होगी।