Home » खुद नीट क्वालीफाई कर एम्स में कर रहे थे पढ़ाई, पैसे की लालच में बन गए मुंन्ना भाई, जानिए क्या है मामला

खुद नीट क्वालीफाई कर एम्स में कर रहे थे पढ़ाई, पैसे की लालच में बन गए मुंन्ना भाई, जानिए क्या है मामला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नीट (NEET) की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दिलवाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह को चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान दिल्ली स्थित एम्स के बीएससी (रेडियोलॉजी, द्वितीय वर्ष) का छात्र नरेश बिश्रोई है। उसने एम्स के ही बीएससी (रेडियोलॉजी, प्रथम वर्ष) के छात्रों को इस गिरोह में शामिल कर रखा था। पुलिस की मानें तो मई महीने देशभर में हुई नीट परीक्षा में इस गिरोह ने दूसरे छात्रों की जगह एम्स के प्रथम वर्ष के छात्रों से परीक्षा दिलवाई थी। अब तक तीन जगह परीक्षा देने की बात सामने आ चुकी है।

अब तक चार को किया जा चुका है गिरफ्तार:

इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरके पुरम थाना पुलिस ने नरेश बिश्रोई को सोमवार सुबह उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहा था। संजू यादव एम्स का बीएससी, रेडियोलॉजी का प्रथम वर्ष का छात्र है, उसे दूसरे की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वहीं इससे पहले नागपुर के मवतमाल में नीट के परीक्षा सेंटर में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एम्स के दो छात्र महावीर व जितेंद्र भी गिरफ्तार हुए थे। उन्हें महाराष्ट्र की पुलिस ने अरेस्ट किया था।

READ ALSO : देशभर के डॉक्टरों को टेंशन में डालने वाली रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या है

परीक्षा के बदले 7 लाख देने की हुई थी डील:

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि एम्स के बीएससी के दूसरी वर्ष के छात्र नरेश बिश्रोई के कहने पर ही महावीर व जितेंद दूसरे की जगह नीट की परीक्षा देने गए थे। आरोपी छात्र नरेश ने बताया कि उसने जिन छात्रों की परीक्षा दिलवाई थी, उनसे 7 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। एक-एक लाख रुपये एडवांस दे दिए गए थे। बाकी छह लाख रुपए में बाद में परीक्षा क्लियर होने के बाद देना तय हुआ था।

Related Articles