Home » Jharkhand Health: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का बड़ा बयान: राज्य में कोई बीमार हो जाए तो कोई देखने वाला नहीं होता

Jharkhand Health: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का बड़ा बयान: राज्य में कोई बीमार हो जाए तो कोई देखने वाला नहीं होता

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को आईपीएच नामकुम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें जन जन तक ये बात पहुंचाना चाहते हैं कि कैसे ये राज्य में फैल रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम काम काम कर रहे हैं। अगर बीमार हो जाए तो कोई देखने वाला नहीं होता। आज हम राज्य में कई स्वास्थ्य योजनाएं चला रहे हैं। हमारी सरकार स्वस्थ झारखंड की दिशा में काम कर रहे हैं। जब हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी तो राज्य का विकास होगा। मैं उस कंट्री में डॉक्टरी पढ़ा हूं जहां इलाज की गारंटी सरकार देती है। लेकिन हमारे यहां राज्य में कोई बीमार हो जाए तो कोई देखने वाला नहीं होता। हम झारखंड में भी ऐसी व्यवस्था करेंगे। जिससे इलाज की टेंशन किसी को न हो।

उन्होंने कहा कि जहां टावर लगे है वहां पास के लोगों में कैंसर फैल रहा है। रेडिएशन से कैंसर की चपेट में लोग आ रहे हैं। इसलिए मोबाइल का इस्तेमाल भी सतर्कता से करे। उन्होंने कहा कि सिगरेट और पान मसाला से ओरल कैंसर युवाओं में बढ़ रहा है। इसलिए विभाग को सख्त निर्देश दिया है कि तंबाकू राज्य में बैन होगा। ओरल कैंसर युवाओं में ज्यादा है। विभाग को निर्देश दे दिया और छापेमारी शुरू हो गई है। अगर जर्दा, गुटखा की बिक्री करते हुए दिखा तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं संबंधित पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करेंगे।

42 हजार टैब मिलेंगे सहिया को

उन्होंने कहा कि सहिया बहनें भी निर्भय और निडर होकर काम करे। कैंसर की सूचना दे हम इलाज करेंगे।
रोकथाम की दिशा में आगे बढ़ना है। जागरूक करने के लिए 42 हजार टैब सहियाओ को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री बना है। राज्य में डॉक्टर के साथ कोई मिसबिहेव करेगा तो ठीक नहीं होगा। उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल से तुलना करते हुए कहा कि सरकारी हॉस्पिटल में खर्च कर रहे हैं। सुविधाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद सरकारी डॉक्टर प्राइवेट में जाकर सेवा दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे डॉक्टरों से कहा कि प्राइवेट मैनेजमेंट के चक्कर में न फंसे और सेवा भावना से मरीजों का इलाज करे।

मैं भी करता था प्राइवेट प्रैक्टिस

मंत्री ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल को लेकर कहा कि मैं प्रैक्टिस करता था उस हॉस्पिटल से मरीज भाग जाता था। कुछ को मैं भगा भी देता था। आखिर गरीब मरीज कहां इलाज कराएगा। आज प्राइवेट हॉस्पिटल वालों को एनओसी दिया, लाइसेंस दिया। हमने सब दिया फिर भी प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज मर जाए तो ये लोग बिल मांग रहे हैं। जबकि मैंने बिल नहीं लेने को कहा है। मेरे कॉल पर बिल छोड़ दे रहे है। मैं ये कह रहा हूं कि अगर झारखंड में प्राइवेट हॉस्पिटल चलाना है तो इसे मानना होगा। ये लोग मरे मरीज को जिंदा बताकर बिल मांग रहे हैं। अगर मुझे ऐसी जानकारी मिली तो वो हॉस्पिटल को सील कर दिया जाएगा।

ये भी योजनाएं बताई स्वास्थ्य मंत्री ने
जल्द ही राज्य को मिलेगा रिम्स 2
जमीन चिन्हित हो गई और फंड भी स्वीकृत
5 सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनायेंगे
सभी जिलों में बनेगा सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
राज्य में मरीजों को मुफ्त में जांच और दवाई भी
प्रेग्नेंट महिलाओं का भी अल्ट्रासाउंड मुफ्त में
अच्छा कैंसर हॉस्पिटल देंगे, कम खर्च में राज्य में कैंसर का इलाज कराएंगे
108 एंबुलेंस सेवा की सर्विस अच्छी होगी
300 एंबुलेंस भी शामिल होगी, 1 कॉल पर हाजिर होगा
बाइक एंबुलेंस गांवों के लिए शुरू करेंगे

कैंसर से लड़ाई में जागरूकता अहम हथियार

एमडी नेशनल हेल्थ मिशन झारखंड अबू इमरान ने कहा कि कैंसर से लड़ाई में जो हथियार हमारे पास है वह है जागरूकता। अगर कैंसर की जल्द पहचान हो जाए इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंतिम या मिडिल फेज में अगर कैंसर का पता चले तो इलाज करने में डॉक्टर को परेशानी होती है। यह एक चैलेंज बन जाता है कि मरीज का इलाज कैसे किया जाए। सस्पेक्टेड मरीजों की स्क्रीनिंग बाद डिटेक्शन के लिए भेजे जाते है। इसके अलावा हमारा फोकस है कि जिन क्षेत्रों में कैंसर बढ़ रहा है वहां लोगों को जागरूक करते हुए बचने का तरीका बताया जा रहा है। जिससे कि इसे फैलने से रोका जा सके।

ऐसे कर सकते हैं बचाव

कैंसर से बचाव के लिए हमें कुछ बातें फॉलो करनी होगी। पोषण के लिए साफ और स्वच्छ खाना डेली डाइट में शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी हमें खुद से पहल करनी होगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जब से विभाग संभाला है वह हर समीक्षा बैठक में नशे के पदार्थ पर रोक लगाने की बात कहते हैं। और इसे लेकर हम लोगों ने काम शुरू कर दिया है। वहीं लाइफ स्टाइल में बदलाव, एक्सरसाइज को अपने जीवन में शामिल कर कैंसर से बचा जा सकता है।

Related Articles