नई दिल्ली: Heavy Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव और भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और इसे “चार इंजन वाली सरकार की विफलता” बताया।
AAP ने साझा की जलभराव की तस्वीरें और वीडियो
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी और आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जलभराव से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा कीं। आतिशी ने धौला कुआं और आईटीओ जैसे प्रमुख इलाकों की जलभराव की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “क्या दिल्ली की जनता ने चार इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद की थी?”
उन्होंने आगे कहा कि आईटीओ स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय के बाहर जलभराव “सरकारी विफलता का प्रतीक” है। “पहले भाजपा बिजली, पानी और सीवर में फेल रही। अब जलभराव रोकने में भी फेल हो गई।”
चार इंजन सरकार की हकीकत उजागर: सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में पहली ही सामान्य बारिश में सड़कों पर पानी भर गया और जगह-जगह जाम लग गया। उन्होंने पोस्ट किया, “अब बहाने नहीं चलेंगे, अब सिर्फ काम दिखाना होगा। भाजपा की चार इंजन सरकार की हकीकत सामने आ गई है।”
जलभराव और सीवर सफाई बनी बड़ी समस्या
गौरतलब है कि जलभराव और सीवर की सफाई दिल्ली की राजनीति में लंबे समय से एक अहम मुद्दा रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मिंटो ब्रिज इलाके का दौरा किया और वीडियो साझा करते हुए बताया, “असामान्य और रिकॉर्ड बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हुआ। मिंटो ब्रिज पर सभी चार पंप चालू थे। एक फटी हुई पाइप की पहचान की गई है, जिसे जल्द ठीक किया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी, एनडीएमसी और आईएफसी द्वारा नालों की सफाई का कार्य चल रहा है।
भारी बारिश पर रेड अलर्ट, उड़ानों पर असर
भारत मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। तेज़ हवाओं और भारी बारिश के कारण शहर में कई पेड़ उखड़ गए और कई क्षेत्रों में धूल भरी आंधी देखने को मिली। दिल्ली के प्रमुख सफदरजंग वेधशाला में सुबह से 77 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड पर 78 मिमी, पालम में 30 मिमी, नजफगढ़ में 19.5 मिमी और पीतमपुरा में 32 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे पर मौसम खराब होने के कारण तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया और 100 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं।
नजफगढ़ में घर पर पेड़ गिरने से चार की मौत
बारिश से जुड़े एक दर्दनाक हादसे में नजफगढ़ के खर्कड़ी नाहर इलाके में एक घर पर पेड़ गिरने से घर ढह गया। इस हादसे में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा एक पेड़ के घर पर गिरने से हुआ।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जलभराव वाले क्षेत्रों का लिया जायजा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार सुबह जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थिति को “चिंताजनक” बताया। मजनू का टीला क्षेत्र का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, “कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। कुछ इलाकों में नाले ही नहीं हैं, और जहां हैं वे जाम हैं। दिल्ली की हालत बहुत खराब है।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
जलभराव से दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
भारी बारिश के कारण दिल्ली में शुक्रवार सुबह जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। प्रमुख सड़कों पर पानी भरने और पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई।