Home » नए साल में होने वाले इन 5 बदलावों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

नए साल में होने वाले इन 5 बदलावों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी महीने की आखिरी मंगलवार होगी। वहीं दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः साल 2024 अब खत्म होने वाला है औऱ हम 2025 की ओर बढ़ रहे है। कितना कुछ बदलने वाला है, सरकार भी नए साल में कई चीजों में बदलाव कर रही है। देश में नए साल में वित्त व्यवस्थाओं में पांच बड़े बदलाव होने वाले है, ऐसे में आपका भी जानना जरूरी है। आइए जानते है 1 जनवरी 2025 से होने वाले कुछ बदलावों के बारे में-

इनमें सबसे पहले LPG सिलिंडर की कीमतों और हवाई ईंधन में होने वाले बदलाव है, जिससे एक ओर जहां रसोई घर पर बोझ बढ़ेगा, तो वहीं हवाई यात्राएं भी महंगी हो सकती है। क्यों कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को कई चेंजेज करती है। इसके साथ ही यूपीआई पेमेंट के मामले में 123पे के नियम लागू होने वाले है। किसानों के लिए बिना गारंटी लोन और ईपीएफओ के पेंशन धारकों के लिए भी कई सहज बदलाव होने वाले है।

LPG के दामों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख की तरह ही 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन करेंगी और नए रेट जारी करेंगी। बीते दिनों 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडरों की कीमतों में कई बदलाव किए गए। हांला कि लंबे समय से रसोई गैस यानि एलपीजी के दामों में स्थिरता बनी हुई है। ऐसे में 1 जनवरी के इसके रेट में बदलाव होने की उम्मीद है।

EPFO के नए नियम
1 जनवरी 2025 को ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है, जो उनके लिए बड़ा तोहफा हो सकता है। दरअसल, ईपीएफओ के तहत अब पेंशन धारक अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकते है। जिसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

UPI के पेमेंट ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से यूपीआई 123pay की शुरूआत की गई थी। फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा के लिए इस फीचर को ऐड किया गया था। साथ ही इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट को भी बढ़ाया गया है, इसके बाद यूजर्स 10 हजार तक की राशि ट्रांसफर कर सकेंगे, जो कि पहले 5 हजार थी।

शेयर बाजार में भी होंगे बदलाव
सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंक-एक्स की मासिक एक्सपायरी में बदलाव किया गया है। अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी। वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी महीने की आखिरी मंगलवार होगी। वहीं दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है।

किसानों को मिलेगी बिना गारंटी लोन
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 से किसानों को RBI द्वारा बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा सकेगा। बीते दिनों आरबीआई की ओर से घोषणा की गई थी कि किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की लिमिट में इजाफा किया जाएगा। जिसके चलते अब उन्हें 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपए तक की लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाएगा।

Related Articles