Home » CRIME NEWS: मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार, 7 करोड़ की हेरोइन जब्त

CRIME NEWS: मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार, 7 करोड़ की हेरोइन जब्त

by Vivek Sharma
delhi-crime-news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

NEW DELHI: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मादक पदार्थ तस्करी के एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है। वहीं पुलिस ने एक प्रमुख तस्कर को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं तस्करी में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी जब्त की गई है। डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गौरव, सुल्तानपुरी का रहने वाला है। जिसे 28 जून को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। गौरव के कब्जे से 405 ग्राम हेरोइन और 1007 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद हुआ।

2023 से कर रहा तस्करी

इस ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर विकास पन्नू ने किया, जबकि निगरानी एसीपी राज कुमार कर रहे थे। गौरव को उस समय पकड़ा गया जब वह हेरोइन की खेप पहुंचाने जा रहा था। पूछताछ में गौरव ने खुलासा किया कि वह 2023 में एक विवाह समारोह में वंशु नामक व्यक्ति से मिला था और तभी से वह तस्करी के धंधे में शामिल हो गया। गौरव ने बताया कि वह केवल अपने पुराने व विश्वसनीय ग्राहकों को ही नशे का सामान बेचता था। जिससे वह अब तक पुलिस की पकड़ से बचता रहा। पुलिस अब वंशु और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। गौरव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

READ ALSO: Delhi Crime Branch ने अंतरराज्यीय लग्जरी कार चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 60 लाख की कारें बरामद

Related Articles

Leave a Comment