सेंट्रल डेस्क: कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या करने वाला हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया गया। इस बात की पुष्टि इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने खुद की है। नसरल्लाह 32 साल से हजारों आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने में संलिप्त था। एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने लिखा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। हगारी ने अपने बयान में कहा कि नसरल्लाह समेत दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी समेत कई कमांडरों को मार गिराया गया है।
हिजबुल्लाह के हेडक्वार्ट पर इजरायल ने किया था एयरस्ट्राइक
शुक्रवार को हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर इजरायली सेना ने एय़रस्ट्राइक किया, जसमें कई आतंकियों सहित हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी भी मारे गए। इजरायली इंटेलीजेंस से सटीक खुफिया जानकारी मिलने के बाद एय़रफोर्स के लड़ाकू विमानों ने हेडक्वार्टर को टारगेट किया, जो बेरूत के दाहियेह इलाके के रेसिडेंशियल बिल्डिंग के बेसमेंट में था।
दुनियाभर में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था नसरल्लाह
नसरल्लाह ही दुनियाभर में हुए कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था। सारे मुख्य निर्णय वही लेता था। कइयों बेकसूर नागरिकों के मौत का जिम्मेदार था। बता दें कि हिज्बुल्लाह ने 8 अक्तूबर 2023 को आतंकी संगठन हमास के साथ मिलकर य़ुद्ध छेड़ा था। और अक्तूबर से ही लगातार हमले जारी थे। आगे IDF प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली सेना हर वैसे लोगों के खिलाफ युद्ध जारी रखेगी, जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।