Home » Gorakhpur News: गोरखपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, चचेरे भाइयों की मौत

Gorakhpur News: गोरखपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, चचेरे भाइयों की मौत

दोनों सुबह बाइक से सहजनवां जाने के लिए निकले थे। टोल प्लाजा के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

by Anurag Ranjan
Gorakhpur News: गोरखपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, चचेरे भाइयों की मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : सड़क हादसे न दो भाइयों की जान ले ली। कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाइपास पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस घटना में मृत हुए दोनों युवक चचेरे भाई थे। घटना कुशहरा के पास सुबह लगभग 8:30 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सहजनवां जाने के लिए निकले थे दोनों

मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अरबाज खान और 18 वर्षीय साहिल खान के रूप में हुई है। अरबाज रामगढ़ताल के गेहुआ सागर का रहने वाला था, जबकि साहिल चिलुआताल के भिटनी गांव का निवासी था। दोनों चचेरे भाई थे और सुबह बाइक से सहजनवां जाने के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे टोल प्लाजा के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर (UP51AT4442) ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को लिया कब्जे में

घटना की जानकारी मिलने पर चिलुआताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ट्रेलर के कागजात से मृतकों की पहचान की और स्वजन को सूचित किया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग घरवालों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। उधर, लोगों ने लापरवाही से गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read Also: Palamu ACB Arrested BPO : मनरेगा बीपीओ 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Related Articles