Home » हिंदू नववर्ष पर जमशेदपुर के कवियों-कवयित्रियों ने व्यक्त किए उमंग के स्वर

हिंदू नववर्ष पर जमशेदपुर के कवियों-कवयित्रियों ने व्यक्त किए उमंग के स्वर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Hindu New Year: विक्रम संवत 2081, चैत्र प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जमशेदपुर इकाई द्वारा गोलमुरी स्थित केबुल टाउन के CWA हॉल में काव्य-सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गज़ल सम्राट शैलेंद्र पांडे ‘शैल’ ने की।

इस कार्यक्रम में ब्रजेंद्रनाथ मिश्रा, मामचंद अग्रवाल वसंत, निवेदिता श्रीवास्तव, मीरा सिंह, रीना सिन्हा, उपासना सिन्हा, शिप्रा सैनी, सूर्या चौबे, सुरेश चंद्र झा, संगीता मिश्रा, पूनम सिंह, सुखबीर कौर, बिनोद बेगाना, शशि सिन्हा, पूनम शर्मा स्नेहिल, लक्ष्मी सिंह, नीलांबर चौधरी, मनीष सिंह वंदन, रंजन पांडे, दीपक वर्मा, डॉ अरुण कुमार व अन्य ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। संचालन संतोष चौबे व धन्यवाद ज्ञापन सोनी सुगंधा ने किया।

‘फूल पत्तों किसलयों में सृजन का नव हर्ष हो।

शिव और संकल्प के संवाद का यह वर्ष हो।

अधर पर मुस्कान आंखों में चमक सबकी रहे,

अनय पर जयदीप की शुचिनीति का उत्कर्ष हो।।’

– रागिनी भूषण

मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार सिंह व संरक्षक जयंत श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह द्वारा तैयार की गई थी।

 

Read also:- चैती नवरात्र का दूसरा दिन : आज हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना, प्रीति योग…

Related Articles