Home » होम गार्ड भर्ती की तैयारी में युवाओं का जोश, सिलफोड़ी में दिखी दमदार भागीदारी

होम गार्ड भर्ती की तैयारी में युवाओं का जोश, सिलफोड़ी में दिखी दमदार भागीदारी

युवाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था की ओर से आयोजित यह अभ्यास उनके लिए सरकारी सेवाओं में चयन का एक मजबूत आधार साबित हो रहा है।

by Reeta Rai Sagar
Youth participate enthusiastically in Home Guard recruitment preparation at Silphori.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa‌ : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में होम गार्ड भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया से पहले अभ्यर्थियों को तैयार करने के उद्देश्य से कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था द्वारा शुक्रवार को शांति नगर मैदान, सिलफोड़ी में एक विशेष शारीरिक दक्षता अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में कुल 105 पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अभ्यर्थियों ने Running, Shot Put, High Jump, Long Jump जैसे शारीरिक परीक्षणों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। संस्था के उपाध्यक्ष एवं फिजिकल ट्रेनर दया सागर केराई ने बताया कि इस अभ्यास परीक्षा से अभ्यर्थियों को आधिकारिक चयन परीक्षा से पहले अपनी तैयारियों का आकलन करने का अवसर मिलता है, जिससे वे अपनी कमजोरियों को पहचानकर उनमें सुधार कर सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए भी इसी तरह का अभ्यास गुरुवार को कराया गया था, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला। महिला प्रतिभागियों ने अभ्यास से न सिर्फ आत्मविश्वास हासिल किया, बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को मजबूत पाया।

इस मौके पर इटोर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया, पूर्व सैनिक राम बोदरा, और संस्थान के कार्यालय सचिव हेमंत सामड भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगामी होम गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्थानीय युवाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था की ओर से आयोजित यह अभ्यास उनके लिए सरकारी सेवाओं में चयन का एक मजबूत आधार साबित हो रहा है।

गौरतलब है कि झारखंड में Home Guard भर्ती प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
Also Read: बीसी रॉय ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-17 टीम में पश्चिमी सिंहभूम के सात खिलाड़ियों का चयन

Related Articles

Leave a Comment