Home » Jamahedpur Accident: पटमदा-आसनबनी रोड पर ऑटो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत

Jamahedpur Accident: पटमदा-आसनबनी रोड पर ऑटो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत

घटना में साढ़े तीन वर्षीय बेटी और मां का भी दाहिना पैर टूटा, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे पुरुलिया

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पटमदा आसनबनी मुख्य मार्ग स्थित पाती पानी काली मंदिर के पास पटमदा की ओर जा रहे टेंपो व डिमना लेक की ओर से आ रही बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर में टेंपो में सवार कपाली निवासी 28 वर्षीय नसीम अंसारी और उसकी 12 वर्षीय बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कपाली हांसाडुगी निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय तनवीर मोमिन भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तनवीर का साथी गंभीर रुप से घायल हो गया।

घायल अफजाल को रांची किया गया रेफर

घायल अफजाल को स्थानीय लोगों ने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं अन्य घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

टेंपो ड्राइवर भी हुआ गंभीर रूप से घायल

टेंपो सवार मृतक व घायलों के परिजन सज्जाद ने बताया कि 6 अप्रैल को पुरुलिया में शादी होनी है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के लोग मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे टेंपो में सवार होकर पुरुलिया निकले। इस बीच शाम साढ़े पांच बजे के आसपास पटमदा आसनबनी मुख्य मार्ग स्थित पाती पानी काली मंदिर के पास बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जबकि दो लोगों को हल्की चोट लगी है। उन्होंने बताया कि टेंपो सवार अन्य पांच लोगों में से आसमां बीवी और उसकी साढ़े तीन वर्षीय बेटी हाफिया परवीन का पैर टूट गया है। टेंपो ड्राइवर जमील अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गया है। टेंपो में सवार अन्य दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं।

दोस्तों के साथ डिमना लेक घूमने गया था तनवीर

वहीं बाइक सवार मृत 22 वर्षीय तनवीर मोमिन के दोस्तों ने बताया कि 3 बाइक से तनवीर मोमिन अपने 6 दोस्तों के साथ डिमना लेक घूमने गया था। तनवीर मोमिन और अफजल अंसारी काले रंग के स्पलेंडर पर सवार थे और डिमना लेक से वापस घर आ रहे थे। तभी टेंपो से टक्कर हो गई। पीछे से आ रहे अन्य दोस्तों ने दोनों साथियों को सड़क पर गिरा हुआ देखा तो चांद नामक दोस्त ने तनवीर के घर में फोन कर घटना की जानकारी दी। साथ ही बताया कि वे तनवीर का सर फट गया है। उसे एमजीएम लेकर आ रहे हैं। जबकि दूसरे बाइक पर सवार अन्य साथियों ने घायल अफजल अंसारी को ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया है।”

Read : Road accidents in Dumka : दुमका में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल

Related Articles