Home » Khandwa torch procession horrific accident : खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भीषण हादसा, 50 लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर

Khandwa torch procession horrific accident : खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भीषण हादसा, 50 लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खंडवा (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में गुरुवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 26/11 के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा के दौरान मशाल जुलूस के दौरान जलती मशाल से तेल गिरने के कारण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई, जिससे 50 से अधिक लोग झुलस गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना खंडवा के घंटाघर चौक पर हुई, जहां भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए थे।

आग की लपटों में घिरे लोग

मशाल जुलूस के दौरान एक मशाल में तेल गिरने से आग भड़क उठी और देखते ही देखते यह आग आसपास के लोगों तक फैल गई। आग के फैलने से भगदड़ मच गई, जिससे लोगों में घबराहट और अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटनास्थल से घायलों को तुरंत खंडवा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जरूरी कदम उठाए।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग आग की लपटों से बचने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में घटनास्थल पर मची भगदड़ को साफ देखा जा सकता है, जो इस हादसे की गंभीरता को और बढ़ा देती है।

Related Articles