कोडरमा: देश की पहली और एकमात्र मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ट्रेन ‘लाइन एक्सप्रेस’ का आज झारखंड के कोडरमा में भव्य शुभारंभ किया गया। यह अनोखी ट्रेन आगामी 30 जुलाई तक कोडरमा जंक्शन के आउटर लाइन पर खड़ी रहेगी और स्थानीय नागरिकों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी।
क्या है लाइन एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत?
यह ट्रेन चलती-फिरती अस्पताल है, जिसमें आंख, कान, नाक और गले के रोगों का इलाज किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर यहीं पर मरीजों के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। यह न केवल जांच और इलाज करेगी बल्कि आंखों के लिए चश्मा और कानों के लिए मशीन भी प्रदान करेगी।
कहां मिलेगा इलाज, कैसी है व्यवस्था?
लाइन एक्सप्रेस ट्रेन कोडरमा जंक्शन के आउटर लाइन पर स्थित है। इसके पास ही सीएच स्कूल के मैदान में ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) तैयार किया गया है। यहां लोगों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र, रजिस्ट्रेशन एरिया और वेटिंग एरिया बनाए गए हैं।
ट्रेन में मौजूद हैं अत्याधुनिक सुविधाएं
- 2 ऑपरेशन थिएटर
- 5 ऑपरेशन केबिन
- अत्याधुनिक जांच उपकरण
- विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
शुरुआत में होगी आंखों की सर्जरी
ट्रेन की सेवा के पहले 5 दिनों तक केवल आंखों के इलाज पर फोकस किया जाएगा। इस दौरान कैटरेक्ट सर्जरी (मोतियाबिंद ऑपरेशन) किए जाएंगे। इसके लिए देशभर से चुने गए 5 क्वालिफाइड सर्जनों की टीम लाई गई है, जो रोजाना लगभग 100 मोतियाबिंद ऑपरेशन करेंगे।
यह जीवनदायिनी ट्रेन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की नई मिसाल बनकर उभरी है। कोडरमा सहित आसपास के जिलों के मरीज अब बिना बड़े अस्पताल गए, विशेषज्ञ इलाज का लाभ ले सकेंगे।
Also Read: Koderma News: झुमरी तिलैया में महिला से बैंक के भीतर मदद के बहाने 50 हजार की ठगी, आरोपी फरार