Home » Jharkhand News : आग में झुलस कर निरसा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, महिला की हालत गंभीर

Jharkhand News : आग में झुलस कर निरसा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, महिला की हालत गंभीर

Asansol fire incident : घटना आसनसोल के वैशाली पार्क की, झारखंड के निरसा निवासी थे मृतक, घटना की फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Nirsa (Jharkhand) : वैशाली पार्क इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, परिवार की महिला सदस्य गंभीर रूप से झुलस गई और अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

कौन-कौन थे घर में मौजूद?

घटनास्थल वैशाली पार्क में स्थित दोमंजिला मकान में एक परिवार रहता था। परिवार में चार सदस्य थे। बाबलू सिंह (गृहस्वामी), शिल्पी चटर्जी (पत्नी), केबल चंद (शिल्पी के पिता), गायत्री चंद (शिल्पी की मां)। यह परिवार मूलतः झारखंड के निरसा का निवासी था। बाबलू सिंह का इकलौता बेटा वर्तमान में एक अन्य राज्य के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है, जिससे वह इस हादसे से बाल-बाल बच गया।

Read also : Chaibasa News : बिजली बोर्ड के करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

कैसे लगी आग?

शनिवार रात करीब एक बजे अचानक मकान के निचले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। यह देखकर सुरक्षा गार्ड ने तत्काल स्थानीय लोगों को सूचना दी। पड़ोसी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। एक दमकल इंजन थोड़ी ही देर में पहुंचा और युद्धस्तर पर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक घर में मौजूद सभी लोग झुलस चुके थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बाबलू सिंह, केबल चंद और गायत्री चंद को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि शिल्पी चटर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं।

आग लगने की वजह?

फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि आग शॉर्ट सर्किट या एयर कंडीशनर में तकनीकी खराबी की वजह से लगी हो सकती है।घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है और वहां भारी पुलिस बल तैनात है।फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है जो साक्ष्य एकत्र कर आग के वास्तविक कारणों की जांच करेगी।

प्रशासन अलर्ट, स्थानीय लोग सकते में

घटना के बाद से स्थानीय लोग सदमे में हैं और घटना को लेकर विभिन्न अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखें।

Related Articles