Home » Howrah family suicide : हावड़ा में कर्ज के बोझ तले दबे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, पसरा मातम

Howrah family suicide : हावड़ा में कर्ज के बोझ तले दबे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, पसरा मातम

by Anand Mishra
Dead body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Howrah : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां कर्ज के बोझ से त्रस्त होकर एक पूरे परिवार ने मौत को गले लगा लिया। शनिवार की देर शाम डोमजूर थाना क्षेत्र के बांकाड़ा स्थित सरतपल्ली इलाके में यह दुखद घटना घटी। पुलिस ने घर के अंदर से तीन शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान 65 वर्षीय शेफाली घोरुई, उसकी 45 वर्षीय बेटी संगीता घोरुई और 42 वर्षीय बेटे शुभमय घोरुई के रूप में हुई है।

कर्ज के जाल में फंस गया था परिवार

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीनों की मौत जहर खाने से हुई है। बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले शुभमय ने कई जगहों से कर्ज ले रखा था। वह इस कर्ज को चुकाने में बुरी तरह से नाकाम हो रहा था और कर्ज देने वाले अक्सर उस पर पैसे लौटाने का दबाव बनाते थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार दोपहर को भी एक कर्जदाता शुभमय के घर पैसे मांगने आया था, लेकिन घर बंद मिला। जब पूरे दिन घर का दरवाजा नहीं खुला, तो शाम को पड़ोसियों को चिंता हुई और उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां उन्हें तीन लोगों के शव मिले।

पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बयां किया दर्द

इस हृदयविदारक घटना के बारे में पड़ोसी प्रशांत बनिक ने बताया कि शेफाली घोरुई के बेटे शुभमय पर कई तरफ से कर्ज का भारी दबाव था। कर्जदाता लगातार अपना पैसा वापस मांग रहे थे और शुभमय पैसे चुकाने में असमर्थ था। इसी वजह से शुभमय, उसकी मां और बहन ने मिलकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत ने यह भी बताया कि शुभमय की बहन संगीता अविवाहित थीं और शारीरिक रूप से अक्षम थीं।

मृतकों की रिश्तेदार श्यामली पात्रा ने बताया कि वह रोजाना शेफाली को फोन करती थी। शनिवार सुबह जब उसने फोन किया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। इस पर वह अपने बेटे के साथ शुभमय के घर गईं। दरवाजा बंद देखकर उसने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उसने पड़ोसियों को जानकारी दी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो तीनों जमीन पर पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

प्रारंभिक पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तीनों की मौत जहर खाने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस इस सामूहिक आत्महत्या का कारण कर्ज के दबाव को मान रही है। हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस इस पूरी घटना की गहन जांच में जुट गई है, ताकि सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

Read Also- Patna Airport : पटना एयरपोर्ट के पास पानी के पाइप में मिला महिला का शव, दुष्कर्म और हत्या की आशंका

Related Articles