Home » Australian Open 2023 के फाइनल में हार गए एचएस प्रणॉय, चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर में मिली शिकस्त

Australian Open 2023 के फाइनल में हार गए एचएस प्रणॉय, चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर में मिली शिकस्त

by Rakesh Pandey
Australia Open 2023, प्रणॉय अपने मलेशिया मास्टर्स वाले फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए, सेमीफाइनल में प्रणॉय ने प्रियांशु को दी थी मात, कड़ी टक्कर में हुई थी हार, रजत से करना पड़ा संतोष
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Australian Open 2023 के फाइनल में हार गए एचएस प्रणॉय : भारत के एचएस प्रणॉय ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से 9-21, 23-21, 20-22 से हार गए। प्रणॉय अपने मलेशिया मास्टर्स वाले फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए। तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में केरल के रहने वाले 31 वर्षीय प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की थी। प्रणय ने उस मैच में तीन गेम में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था।

सेमीफाइनल में प्रणॉय ने प्रियांशु को दी थी मात

प्रणॉय ने उस मैच में तीन गेम में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था। वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने सेमीफाइनल में अपने ही देश के प्रियांशु राजावत को हराया है। 21 साल के राजावत को सिर्फ 43 मिनट के मुकाबले में हरा दिया।

कड़ी टक्कर में हुई थी हार

उन्होंने इस मैच को 21-18, 21-12 से खत्म करते हुए अपने नाम किया। राजावत पहली बार सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। आपको बता दें कि राजावत ऑरलियन्स मास्टर्स चैंपियन रह चुके हैं।
यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। इसमें कोई भी खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं था, लेकिन महज़ कुछ फासले से एचएस प्रणॉय को शिक्स्त झेलनी पड़ी।

रजत से करना पड़ा संतोष

प्रणॉय ने पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में वह पांच अंक की बढ़त का फायदा नही उठा पाये और 24वें नम्बर के खिलाड़ी से हार कर प्रणॉय को रजत से ही संतोष करना पड़ा।

READ ALSO : भारतीय कुश्ती महासंघ : डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और अनीता श्योराण के बीच मुकाबला, जानें कौन है बृजभूषण समर्थित उम्मीदवार?

Related Articles