Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में शनिवार को समारोह में तीन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कर्मियों के दीर्घ सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके सुखद, स्वस्थ और सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की मंगलकामनाएं दीं।सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सुषमा देवी (अनुसेवी), सुचांद दास गोस्वामी (चालक) तथा लक्ष्मण राम मांझी शामिल रहे।
उपायुक्त ने उनके समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।समारोह में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद व अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, स्मृति-चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विभागीय सहयोग और सहकर्मियों के स्नेह के लिए कृतज्ञता प्रकट की।कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं और भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ हुआ। पूरा वातावरण आत्मीयता और सम्मान की भावना से ओत-प्रोत रहा।
Read also – Jamshedpur IPL Park 2025 : जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में लगेगा फैन पार्क, 1 और 3 जून को दिखेगा जोश का मंजर