हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार पुलिया से मुड़ने के दौरान नहर में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, जब कार पुलिया पर मुड़ रही थी, तभी सामने से आ रही किसी वाहन की लाइट पड़ने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी।
क्या हुआ हादसे में
पुलिस के मुताबिक, परिवार के लोग अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर जलेसर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार सवार डॉक्टर का परिवार अलीगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर जलेसर लौट रहा था, तभी कार नहर में गिर गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों की पहचाना नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू (45), उनके छोटे भाई की पत्नी पूनम (35), उसकी दो बेटियां भूमि ( 9 माह) और काव्या (3 साल) की मौत हो गई। घायलों में गुलशन, सुनीता, मंजू पत्नी बबलू शामिल हैं। नागेंद्र पाल सिंह पेश से डॉक्टर थे। वो एटा में ही प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे। वहीं, पूनम के पति माघवेंद्र सिंह जयपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन और परिवार में मातम
घटना के बाद परिवार के लोग बेहद परेशान हो गए और इस हादसे की सूचना मिलने पर पूरा परिवार शोक में डूब गया। एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें हादसे के बारे में फोन कॉल के जरिए जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन बचाव के प्रयासों के बावजूद कोई जीवित नहीं बच पाया। एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि घटना की जांच जारी है और शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसों की बढ़ी घटनाएं
यह हादसा यूपी में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता का कारण बनता है। इससे एक दिन पहले ही कानपुर में भी इसी प्रकार का हादसा हुआ था। कानपुर के पतारा क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिसमें सेना के जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा धरमंगदपुर गांव के पास स्थित नहर पुल पर हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया।