नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक लिया। इससे उनका काफिला आगे नहीं बढ़ सका। काफी देर तक चली मशक्कत के बाद राहुल और प्रियंका के काफिले को तो वापस दिल्ली भेज दिया गया। लेकिन भीषण जाम लग गया है। जाम में फंसे गुस्साए लोगों ने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।
राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। यूपी बॉर्डर पर उनके काफिले को रोकने के लिए ट्रैफिक को पहले से ही रोक दिया गया था। प्रशासन की इस सख्ती के कारण कई लोगों को भीषण परेशानी उठानी पड़ी। कोई पिता की अंत्येष्टि में नहीं जा सका तो कोई ऐसा भी था, जिसे सुनवाई के लिए कोर्ट जाना था, लेकिन समय पर वह उपस्थित नहीं हो सका। ऐसे में घंटों जाम में फंसे लोगों ने कांग्रेस नेताओं पर ही अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। लोग गुस्से में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गए और कुछ कार्यकर्ताओं को दनादन थप्पड़ भी जड़ दिए।
पिता की अंत्येष्टि में भी नहीं पहुंच सका शख्स
भीषण जाम की वजह से कई लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। लोग नियत स्थानों पर समय से नहीं पहुंच सके। मीडिया से बातचीत में एक शख्स ने बताया कि उसे सुनवाई के लिए अदालत जाना था, लेकिन वह जाम में फंसे होने के कारण कोर्ट की सुनवाई में नहीं पहुंच पाया। वहीं, एक युवक को अपने पिता के अंतिम संस्कार में जाना था, लेकिन जाम के कारण वह पिता की अंत्येष्टि में ही शामिल नहीं हो सका। एक व्यक्ति ऐसा भी था, जिसका दोपहर 12 बजे ऑफिस अपॉइंटमेंट था, लेकिन वह जाम में फंसे होने के कारण दफ्तर नहीं पहुंच पाया।
Read Also: UP के गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी को, संभल जाने की थी तैयारी