Jamshedpur News: देश की आज़ादी के पहले बड़े जनआंदोलनों में शुमार हूल विद्रोह की 170वीं वर्षगांठ सोमवार को जमशेदपुर के भुइयांडीह में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिदो-कान्हू चौक पर उनकी प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Jamshedpur News: राजनीतिक एकजुटता के साथ हुआ कार्यक्रम
भाजपा की जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, और जदयू एसटी मोर्चा के नेताओं सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा, “जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी समाज के इन नायकों ने जो मशाल जलाई, वह आज भी हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती है।”
कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने युवाओं से अपील की कि सिदो-कान्हू और अन्य वीरों का इतिहास पढ़ना ज़रूरी है ताकि आज़ादी की असली बुनियाद को समझा जा सके।”
Jamshedpur News: उपायुक्त ने वीर सपूतों को किया नमन
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भी सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “हूल विद्रोह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी।”
उपायुक्त ने चांद-भैरव, फूलो-झानो जैसे अन्य वीरों को भी याद करते हुए कहा कि इन महान बलिदानियों का त्याग और साहस हमें आज सामाजिक न्याय और समरसता के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।
जद (यू) ने भी किया आयोजन, सरयू राय हुए शामिल
जनता दल (यूनाइटेड) एसटी मोर्चा ने बिरसानगर चौक स्थित सिदो-कान्हू स्मारक स्थल पर हूल दिवस मनाया। विधायक सरयू राय की उपस्थिति में नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जदयू नेता प्रकाश कोया ने कहा, “सिदो-कान्हू और फूलो-झानो की जीवनगाथा सदियों तक लोगों को प्रेरणा देती रहेगी।” कार्यक्रम में कुलविंदर सिंह पन्नू, सुलोचना मुंडा, राहुल सिन्हा, शंकर कर्मकार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने हूल क्रांति के नायकों को याद कर उनके सपनों के भारत की बात की।
Read also Jamshedpur Muharram : जमशेदपुर के मुहर्रम में दिख रही एकता की झलक, जानें क्या है मुहर्रम की घटना