Home » Jamshedpur Crime: फटकार से आहत किशोरी ने लगाई फांसी

Jamshedpur Crime: फटकार से आहत किशोरी ने लगाई फांसी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में शनिवार देर शाम 14 वर्षीय शांति हेंब्रम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता की फटकार बनी वजह?

शांति के पिता विजय हेंब्रम और मां सरस्वती हेंब्रम मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को शांति बिना बताए परसुडीह में अपनी बुआ के घर चली गई थी। शनिवार सुबह जब पिता को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसे फोन पर डांट लगाई। इसके बाद दोनों माता-पिता अपने काम पर चले गए। घर में अकेली शांति ने इस फटकार से आहत होकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

परिवार में मातम, पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर एमजीएम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद शांति के परिवार में मातम पसर गया है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Read also – Jamshedpur Rape : पोटका में बहला-फुसला कर दो साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी पकड़ा गया

Related Articles