Home » Wife Murdered Bihar : सनकी पति ने नशे में रॉड से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, थाने में किया सरेंडर

Wife Murdered Bihar : सनकी पति ने नशे में रॉड से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, थाने में किया सरेंडर

शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि आरोपी अमरेश कुमार नशे का आदी था और नशे में आने के बाद अक्सर हिंसक व्यवहार करता था। वह पत्नी को पीटता था और गांव में किसी से मेलजोल नहीं रखता था।

by Rakesh Pandey
Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

शिवहर : थाने में बदहवास हालत में पहुंचे शख्स को देख पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए। थाने में पहुंचते ही शख्स ने कहा, “मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है।” इतना कहने के बाद उसने आत्मसर्मपण कर दिया। दिल दहला देनेवाली यह घटना बिहार के शिवहर जिले में हुई है। यहां एक नशेड़ी और सनकी पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। घटना पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा गांव की है। हत्या के बाद आरोपी पति अमरेश कुमार ने खुद थाने पहुंचकर गुनाह कबूला और आत्मसमर्पण कर दिया।

कमरे में बंद कर दी गई क्रूरता की हदें पार

प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी अमरेश कुमार ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी (30 वर्ष) को कमरे में बंद कर बर्बरता से पीटा। लोहे की रॉड से लगातार वार करते हुए उसने तब तक हमला किया जब तक पूजा की मौत नहीं हो गई। पत्नी की जान चली जाने के बाद उसकी सनक खत्म हुई। इसके बाद वह सीधे पुलिस थाने के लिए निकल गया।

पति के हिंसक स्वभाव से पहले से परेशान थी पत्नी

ग्रामीणों का कहना है कि अमरेश कुमार नशे का आदी था और नशे में आने के बाद अक्सर हिंसक व्यवहार करता था। वह पत्नी को पीटता था और गांव में किसी से मेलजोल नहीं रखता था। शादी को 8 साल हो चुके थे, लेकिन दंपती के बीच लंबे समय से तनाव और घरेलू कलह बनी हुई थी। यह रोज-रोज की कहानी हो गई थी। स्थानीय ग्रामीणों का भी यही कहना था कि अमरेश सनकी प्रवृत्ति का है। उसकी हरकतों से गांव वाले भी परेशान रहते थे।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, FIR दर्ज

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कुमारी के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा। आरोपी अमरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। शिवहर के एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ने खुद सरेंडर किया है। हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हत्या के पीछे की असल वजहों की जांच जारी

पुलिस इस घटना को घरेलू हिंसा, नशे की लत और मानसिक असंतुलन के संभावित मिलाजुला परिणाम के रूप में देख रही है। अमरेश का पिछला आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Read Also- Jharkhand Cop Murder News : साहिबगंज में बैरक के पास मिला सिपाही का शव, टूटी बांह, शरीर पर थे कई चोटों के निशान

Related Articles