नयी दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया की कुल वाहन बिक्री फरवरी 2025 में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 58,727 इकाई रही। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 60,501 गाड़ियां बेची थीं।
हुंडई मोटर इंडिया ने शनिवार को बताया कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 47,727 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 50,201 इकाइयों से पांच प्रतिशत कम हैं।
हालांकि, कंपनी ने इस साल फरवरी में 11,000 गाड़ियों का निर्यात किया, जो एक साल पहले इसी समय अवधि में 10,300 इकाई थी। निर्यात में इस वृद्धि के बावजूद, घरेलू बिक्री में गिरावट देखी गई है।
हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण गर्ग ने कहा, “भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद हम घरेलू बिक्री के मोर्चे पर आशावादी हैं। आम बजट 2025 में प्रस्तावित कर सुधार और बेहतर नकदी स्थिति से बाजार में बहुत जरूरी मांग को बढ़ावा मिलेगा।” कंपनी की बिक्री में गिरावट के बावजूद, हुंदै मोटर इंडिया अपने भविष्य को लेकर आशावादी नजर आ रही है, और इसे उम्मीद है कि आगामी सुधारों से बाजार में पुनः वृद्धि होगी। हुंडई ने निर्यात में बढोतरी से राहत महसूस की है। उन्होंने कहा कि कंपनी निर्यात को बढ़ाने का प्रयास जारी रखेगी। घरेलू कार बाजार में जो कमी आ रही है उसे कंपनी निर्यात को बढ़ा कर पूरा करेगी।