Home » I.N.D.I.A गठबंधन ने 14 TV एंकर के बहिष्कार का फैसला किया; जानें क्या बोली भाजपा

I.N.D.I.A गठबंधन ने 14 TV एंकर के बहिष्कार का फैसला किया; जानें क्या बोली भाजपा

by Rakesh Pandey
I.N.D.I.A गठबंधन ने 14 एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार का फैसला किया
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने फैसला किया कि वे देश के 14 टेलीविजन एंकर के कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।

I.N.D.I.A गठबंधन ने 14 TV एंकर के बहिष्कार का फैसला किया

‘इंडिया’ की मीडिया से संबंधित समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। विपक्षी गठबंधन की मीडिया समिति ने एक बयान में कहा, ‘‘13 सितंबर, 2023 को अपनी बैठक में ‘इंडिया’ समन्वय समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, विपक्षी गठबंधन के दल इन 14 एंकर के शो और कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।’’

कांगेस ने कहा हमें भारी मन से यह फैसला लेना पड़ा है:

कांग्रेस की आरे से पवन खेड़ा ने कहा गया कि रोज शाम पांच बजे से कुछ चैनल पर नफरत की दुकानें सजाई जाती हैं। हम नफरत के बाजार के ग्राहक नहीं बनेंगे। हमारा उद्देश्य है ‘नफ़रत मुक्त भारत’। हमें बड़े भारी मन से यह निर्णय लिया गया कि कुछ एंकर के शो व कार्यक्रमों में हम भागीदार नहीं बनें। हमारे नेताओं के ख़िलाफ़ अनर्गल टिप्पणियां, फेक न्यूज़ से हम लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे, लेकिन समाज में नफ़रत नहीं फैलने देंगे। मिटेगी नफ़रत, जीतेगी मुहब्बत।

भाजपा ने आपातकाल से की तुलना:

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने विपक्षी दलों के गठबंधन के इस कदम की तुलना आपातकाल से की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत में नागरिक स्वतंत्रता में कटौती का एकमात्र उदाहरण हमने 1975 में आपातकाल के दौरान देखा है। सनातन धर्म को खत्म करने के लिए खुला आह्वान, पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी और मीडिया का बहिष्कार आपातकाल के उन अंधकारमय दिनों की राजनीति को दर्शाता है। I.N.D.I.A एलायंस’ का असली चेहरा।’’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कदम उनकी हताशा को दर्शाता है। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन कांग्रेस और उनके सहयोगियों के नेता कहते हैं कि वे सनातन धर्म को नष्ट कर देंगे और हिंदुओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब उन्होंने पत्रकारों का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया है और मुकदमे दर्ज करा रहे हैं।’’

एनयूजे का आरोप विपक्षी दलों ने मीडिया का राजनीतिकरण किया:

इस बीच, ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ (एनयूजे) ने बहिष्कार को लोकतंत्र पर हमला करार दिया। एनयूजे ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने मीडिया का राजनीतिकरण किया है।
‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ से जुड़े ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ के अध्यक्ष रास बिहारी ने एक बयान में कहा कि विपक्षी दलों का यह फैसला भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में मीडिया पर दमन का एक “काला अध्याय” है।

एनबीडीए ने फैसले पर उठाए सवाल, इससे प्रेस की स्वतंत्रता को बताया खतरा:

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) ने विपक्षी गठबंधन द्वारा 14 एंकर के बहिष्कार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह प्रेस की स्वतंत्रता को खतरे में डालता है और लोकतंत्र के लोकाचार के खिलाफ है।
विपक्षी दलों के गठबंधन से निर्णय वापस लेने का आग्रह करते हुए एनबीडीए ने कहा कि वह ‘इंडिया’ की मीडिया समिति के कुछ पत्रकारों/एंकरों द्वारा आयोजित शो और कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजने के फैसले से ‘‘व्यथित और चिंतित’’ है।

एनबीडीए ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन की मीडिया समिति के निर्णय ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है। भारत की कुछ शीर्ष टीवी समाचार हस्तियों द्वारा संचालित टीवी समाचार शो में भाग लेने से विपक्षी गठबंधन के प्रतिनिधियों पर प्रतिबंध लोकतंत्र के लोकाचार के खिलाफ है।’’

जानिए कौन हैं वे 14 एंकर:

जिन एंकारों के कार्यक्रम का वहिष्कार करने का फैसला I.N.D.I.A गठबंधन ने किया है उसमें रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी, भारत 24 की रुबिका लियाकत, इंडिया टुडे-आज तक नेटवर्क से सुधीर चौधरी, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत और शिव अरूर, CNN-News18 से अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, टाइम्स नाउ से नाविका कुमार, सुशांत सिन्हा, इंडिया टीवी से प्राची पाराशर, भारत एक्सप्रेस से अदिति त्यागी और डीडी न्यूज़ से अशोक श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं।

READ ALSO : नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को किया गिरफ्तार, दंगा भड़काने का आरोप

Related Articles