लखनऊ: लखनऊ के चिनहट इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर पूर्व जज की बेटी को वॉट्सऐप पर फंसाया और फिर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब पीड़िता को आरोपी के झूठ का शक हुआ और उसने मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि वह व्यक्ति असल में एक कंप्यूटर ऑपरेटर है, न कि आईएएस अधिकारी, जैसा उसने दावा किया था।
धमकी से सदमे में थे पिता, हुई मौत
आरोपी ने युवती से दूरी बनाने के बाद बदला लेने की कोशिश की और उसकी एडिट की हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे एसिड अटैक की धमकी भी दी। इस मानसिक उत्पीड़न के कारण पीड़िता के पिता, जो एक पूर्व जज थे, का निधन हो गया।
खुद को बताया आईएएस ऑफिसर
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने पहले वॉट्सऐप पर एक आधार कार्ड भेजा था, जो दीपक कुमार नामक व्यक्ति का था, और बताया कि वह हरियाणा से बीटेक करके आईएएस की ट्रेनिंग कर रहा है। लेकिन जब पीड़िता ने जांच की, तो पता चला कि आरोपी दरअसल दिल्ली में एक कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था।
इससे पहले भी कई लड़कियों को फंसा चुका है आरोपी
आरोपी की धोखाधड़ी का मामला पहले भी सामने आ चुका है, जहां वह मोबाइल हैक कर लड़कियों को फंसाता था और उनके साथ धोखाधड़ी करता था। जब पीड़िता ने आरोपी से संपर्क तोड़ा, तो उसने उनके परिवार के लोगों को भी वॉट्सऐप और कॉल करके शादी का दबाव बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने गालियां और धमकी भरे संदेश भेजे, साथ ही व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर पीड़िता की फोटो एडिट कर उसे बदनाम करने की कोशिश की।
यह पूरा मामला सामने आने के बाद पीड़िता की मां ने चिनहट कोतवाली में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच के लिए सर्विलांस और साइबर सेल की मदद ले रही है।