Home » IAS Aditya Ranjan : फिर विवादों में फंसे आईएएस आदित्य रंजन, हवाई चप्पल पहन कर आने वाले शिक्षकों को चप्पल से पीटने की दी धमकी, राज्य भर के शिक्षक आंदोलित

IAS Aditya Ranjan : फिर विवादों में फंसे आईएएस आदित्य रंजन, हवाई चप्पल पहन कर आने वाले शिक्षकों को चप्पल से पीटने की दी धमकी, राज्य भर के शिक्षक आंदोलित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

विरोध में राज्य के अलग-अलग जिलों में नंगे पांव स्कूल पहुंचे अध्यापक और अध्यापिकाएं, कई जगह हुई नारेबाजी

वायरल वीडियो और ऑडियो को लेकर मचा घमासान, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की लिखित शिकायत, जांच की मांग

रांची : IAS Aditya Ranjan : 2015 बैच के आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। आरोप है कि झारखंड शिक्षा परियोजना में राज्य परियोजना निदेशक के रूप में पदस्थापित आदित्य रंजन ने शिक्षकों के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है। दरअसल, यह पूरा विवाद एक वायरल वीडियो और ऑडियो से पैदा हुआ है। इसमें एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य रंजन कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि कोई दिख गया हवाई चप्पल में तो वहीं चप्पल से ऐसा मारेंगे कि फिर पहनने लायक नहीं रह जाएगा। । शिक्षक संगठनों का आरोप है कि परियोजना निदेशक ने शिक्षकों के हवाई चप्पल पहने हुए दिखने पर चप्पल से मारने के लिए कहा है। यह शिक्षकों का अपमान है। वहीं वायरल ऑडियो में आदित्य रंजन जैसी आवाज में एक शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि कुछ लोगों का है कि अनुदान का पैसा अभी नहीं है तो कुछ काम है तो कैसे होगा, उसका जवाब यही है कि जिनके पास पैसा नहीं है उस स्कूल का लास्ट तीन साल का हम ऑडिट करा देंगे, पैसा निकलकर आ जाएगा, ठीक है।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की झारखंड प्रदेश इकाई ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को बाकायदा दो पन्ने का पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इस बीच इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पूरे राज्य भर में जगह-जगह शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बयान के विरोध में शिक्षक व शिक्षिकाएं खाली पैर ड्यूटी करने विद्यालय पहुंचीं। शिक्षकों का कहना है कि परियोजना निदेशक ने पूरे राज्य के शिक्षकों को अपमानित किया है।

IAS Aditya Ranjan : जेईपीसी कार्यालय पर प्रदर्शन, बंद किया गेट

निदेशक के बयान के विरोध में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। परियोजना कार्यालय में भी धरना-प्रदर्शन हुआ। कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को मामले की सूचना दे दी गई है।

IAS Aditya Ranjan : चर्चा में रहे हैं आदित्य रंजन

आईएएस आदित्य रंजन का विवादों से गहरा नाता है। पश्चिमी सिंहभूम में बतौर उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन पर गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले की उपायुक्त स्तर से जांच भी की गई थी। परियोजना निदेशक बनाए जाने से पहले आदित्य रंजन कोडरमा के उपायुक्त भी रहे हैं। इस दौरान जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उन्होंने प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसका जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव देखा गया। बोर्ड परीक्षाओं में कोडरमा के बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

IAS Aditya Ranjan : क्या थी घटना

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जून का है। इस दौरान एक प्रशिक्षण सत्र में आदित्य रंजन अपने निजी अनुभव शिक्षकों से साझा कर रहे थे। इस बारे में एक परियोजना कर्मी ने बताया कि अपने छात्र जीवन की कहानी सुनाते हुए परियोजना निदेशक कह रहे थे कि एक बार मैं हवाई चप्पल पहल कर स्कूल गया था, यह देखकर हमारे शिक्षक ने कहा कि आगे से… कहीं कोई दिख गया हवाई चप्पल में, तो वहीं चप्पल से मारेंगे फिर पहनने लायक नहीं रह जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो के पहले का हिस्सा काटकर वायरल किया जा रहा है। सुबूत के तौर पर वीडियो में भाषण सुनकर कुछ शिक्षक हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या चप्पल से मार खाने की बात सुनकर कोई शिक्षक हंस सकता है। वायरल वीडियो के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने कहा कि वीडियो के जरिए गलत दावा किया जा रहा है। उन्होंने कभी किसी शिक्षक का अपमान नहीं किया है।

IAS Aditya Ranjan : शनिवार को हवाई चप्पल पहन कर विद्यालय जाएंगे शिक्षक

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि इस बयान के विरोध में सभी शिक्षक शनिवार को हवाई चप्पल पहनकर विद्यालय जाएंगे। जब तक परियोजना निदेशक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित सैकड़ों शिक्षकों ने शुक्रवार को खाली पैर रह कर विरोध-प्रदर्शन किया । इसमें वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष शिवशंकर पोलाई, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, संजय कुमार केसरी, माधिया सोरेन, सुधांशु शेखर बेरा, ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles