Home » IBPS RRB 2024 क्लर्क रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक

IBPS RRB 2024 क्लर्क रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक

कैंडिडेट्स के सेक्शन वाइज स्कोर और RRB क्लर्क 2024 की कटऑफ एक सप्ताह बाद आधिकारिक वेबसाइट में जारी कर दी जाएगी।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 27 सितंबर, 2024 को IBPS RRB क्लर्क परिणाम घोषित कर दिया है। आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर ऑनलाइन माधयम से परिणाम देख सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी, जो 6 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

सभी कैंडिडेट्स IBPS RRB 2024 ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं।

  • सबसे पहले IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज के बाईं ओर “CRP-RRB ” पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर, “सामान्य भर्ती प्रक्रिया- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चरण XIII” पर क्लिक करें।
  • फिर “CRP -RRB-XIII-ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की परिणाम स्थिति” पर क्लिक करें।
  • अपने प्रवेश प्रमाण पत्र पर दिखाए अनुसार अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर कैप्चा कोड को ध्यान से टाइप करें और अपना परिणाम देखने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका IBPS RRB क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा परिणाम 2024 दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें।

IBPS RRB 2024 डायरेक्ट लिंक के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

(https://ibpsonline.ibps.in/rrb13oamay24/1ecla1_sep24/login.php?appid=f8ed01dfd21a52fb0931b2981e1dfa89)

कैंडिडेट्स के सेक्शन वाइज स्कोर और RRB क्लर्क 2024 की कटऑफ एक सप्ताह बाद आधिकारिक वेबसाइट में जारी कर दी जाएगी। जो कैंडिडेट्स RRB क्लर्क 2024 परीक्षा का प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा पास करेंगें, उन्हें भारत भर के ग्रामीण बैंकों में कार्यालय सहायक (Multipurpose) के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

Related Articles