India vs Pakistan T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज 6 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में अपनी पहली जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
106 रनों का था लक्ष्य
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। कुछ ही देर में पाकिस्तान की पूरी टीम पवेलियन लौट गई थी। पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 106 रनों का टारगेट रखा था। भारतीय टीम ने इस टारगेट को 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया था। अब भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ 9 अक्टूबर को है।
ख़राब शुरुआत के बाद टीम ने पकड़ी रफ़्तार
मैदान पर पाकिस्तान टीम के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी। 18 रनों के स्कोर पर सबसे पहले स्मृति मंधना 7 रन बनाकर आउट हो गई। स्मृति के बाद शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। इसके बाद शेफाली और जेमिमा, एक के बाद एक आउट हो गई। शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। वहीं जेमिमा ने 28 गेदों का सामना करते हुए 23 रनों का योगदान दिया। इसके बाद ऋचा घोष मैदान पर उतरीं लेकिन वे बिना रन बनाये आउट हो गई।
उस वक्त तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 83 रनों का था। फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 29 रन बनाए, वहीं दीप्ति शर्मा 7 और सजना सजीवन 4 रन पर नाबाद रहीं।
पाकिस्तान टीम का कमजोर प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम का आगाज काफी कमजोर रहा। उन्हें पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा जब गुल फिरोजा बिना रन बनाये बोल्ड हो गई। इसके बाद सिदृ अमीन ने 7 रनों का योगदान दिया और वे भी पवेलियन लौट गई। फिर ओममा सोहैल 3 रन पर, मुनीबा अली 17 रन पर, आलिया रियाज 4 रन पर, कप्तान फातिमा सना 13 रन पर और तुबा हसन बिना रन बनाये एक-एक कर आउट हो गईं। इसके बाद खेल की कमान पूर्व कप्तान निदा डार और सैयदा अरूब शाह ने संभाली, जिन्होंने मिलकर आठवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े। पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए। निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली।