हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा के चुनाव में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। रविवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। वहीं, इससे पूर्व शनिवार की रात आठ बजे एजीएम बुलाई गई है, जिसमें हंगामा होने की भी संभावना बनी हुई है। मतदान साकची स्थित आइएमए भवन में होगा। वहीं, रविवार रात आठ बजे तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव कमेटी ने की बैठक
चुनाव को सफल बनाने को लेकर चुनाव कमेटी लगातार बैठक कर दिशा-निर्देश जारी कर रही है। चुनाव कमेटी ने घोषणा की है कि मतदान करने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य है। इसके बिना किसी भी मतदाता को मतदान करने नहीं मिलेगा। पहचान पत्र के रूप में आइएमए का कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड मतदाता ला सकते हैं। इसके बाद ही उन्हें मतदान करने की इजाजत मिलेगी।
जमशेदपुर में 1200 मतदाता
आइएमए जमशेदपुर शाखा में करीब 1200 मतदाता हैं। इन सभी को आई कार्ड के साथ आने को कहा गया है। तभी इन्हें वोट करने मिलेगा। चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।
चुनाव कमेटी में ये डॉक्टर हैं शामिल
चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। इसमें डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ विनय रंजन, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ नीरज प्रसाद और डॉ उन्मेश लुकतुके शामिल हैं।
28 पद के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में
चुनाव में 28 पद के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके बीच मुकाबला देखने को मिलेगी। वहीं, अंकेक्षक पद पर डॉ सुषमा रानी व महिला सदस्य के रूप में डॉ प्रमिला पूर्ति व डॉ नीलम सिन्हा निर्विरोध चुनी गई हैं।
READ ALSO : प्याज है बालों के लिए वरदान, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका
इनके बीच होगी सीधे टक्कर
– अध्यक्ष : डॉ जीसी मााझी, डॉ अखौरी मिंटू सिन्हा
– उपाध्यक्ष : डॉ सलाउद्दीन बेग, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ संतोष गुप्ता
– सचिव : डॉ सौरभ चौधरी, डॉ अभिषेक मुंडू
– संयुक्त सचिव : डॉ भूषण विभूति, डॉ महेश हेम्ब्रम, डॉ सुनीता कुमारी
– कोषाध्यक्ष : डॉ जाय भादुड़ी, डॉ राजेश ठाकुर
– अंकेक्षक : डॉ सुषमा रानी
– महिला सदस्य : डॉ प्रमिला पूर्ति, डॉ नीलम सिन्हा
– कार्यकारिणी सदस्य : डॉ जॉयदीप नंदी, डॉ गौरी भादुड़ी, डॉ संजय जौहरी, डॉ रोहित कुमार झा, डॉ अजय कुमार झा, डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ कुमारी संगीता सिन्हा, डॉ अरुण कुमार, डॉ पूनम मेहता, डॉ एमके सिन्हा, डॉ प्रेमलता, डॉ अशरफ बदर, डॉ दीपक कुमार, डॉ अमरनाथ प्रसाद, डॉ विजय कुमार, डॉ देवेश बहादुर, डॉ ज्ञान प्रकाश जायसवाल, डॉ शुकांता शीट, डॉ अमित कुमार, डॉ कुंदन कुमार, डॉ अमित कुमार।