310
चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित सारंडा जंगल में शनिवार को आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट हुआ है, जिसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया है।
यह घटना नक्सलियों के गढ़ छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में सुबह करीब 11 बजे हुई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने पुष्टि कर दी है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इसे पहले से ही लगा रखा था। लेकिन, इसकी चपेट में एक ग्रामीण आ गया। ग्रामीणा जंगल में साल के पत्ते व जलावन की लकड़ियां चुनने जाते हैं। आईईडी विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान वहां पहुंचे और ग्रामीण को इलाज के लिए मनोहरपुर स्थित अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यकता होगी तो उसे बड़े अस्पताल में ले जाया जाएगा।