पटना : बिहार की राजधानी पटना में लगातार बढ़ते तापमान और हीट वेव अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव का आदेश जारी किया है। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक के लिए लिया गया है।
नया स्कूल समय : 11.45 बजे के बाद बंद होंगे सभी शिक्षण कार्य
11.45 AM के बाद किसी भी स्कूल, प्री-स्कूल, मिशनरी स्कूल, निजी या सरकारी संस्थान में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी।
यह नियम आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू रहेगा।
स्कूलों को तुरंत प्रभाव से समय-सारिणी में बदलाव करना होगा।
स्कूल संचालन का सामान्य समय और नया बदलाव
पुराना समय : नया निर्देश
सुबह 6.30 से दोपहर 12.30/1.30 : सुबह 6:30 से अधिकतम 11.45 बजे तक
कई निजी स्कूल 1.30 तक : अब सभी को 11.45 AM से पहले शिक्षण कार्य बंद करना होगा
आदेश का कानूनी आधार
यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जारी किया गया है, जो आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन को आवश्यक निर्णय लेने का अधिकार देता है। आदेश पर 23 अप्रैल 2025 को जिला न्यायालय की मुहर और डीएम के हस्ताक्षर हैं।
गर्मी में बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता
प्रशासन का यह कदम बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। भीषण गर्मी और लू की स्थिति में बच्चों का लंबे समय तक स्कूल में रहना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। यही कारण है कि एहतियातन स्कूल का समय घटाया गया है।
अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के लिए निर्देश
-सभी स्कूल समय पर छुट्टी सुनिश्चित करें
-बच्चों को पानी और सन प्रोटेक्शन की सलाह दें
-अभिभावक समय पर बच्चों को स्कूल से लेने पहुंचें
-किसी भी समस्या की सूचना तुरंत संबंधित प्रशासन को दें