सेंट्रल डेस्क : जयपुर (राजस्थान) में रविवार को हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता इस साल गुजरात की 19 साल की रिया सिंघा रहीं, रिया ने 51 फाइनलिस्ट को पछाड़ कर मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का यह खिताब जीता है। अब वह नवंबर में मेक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यदि आप भी अपने टैलेंट और मेहनत से अपना और देश का नाम रोशन करना चाहतीं हैं और जानना चाहती हैं कि किस तरह से आप मिस यूनिवर्स इंडिया बन सकती हैं तो आगे मिस यूनिवर्स इंडिया बनने के लिए Eligibility क्राइटेरिया एवं पूरा प्रोसेस बताया गया है।
Eligibility Criteria
दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतियोगियों को नीचे दी बताई गयी एलिजिबिलिटी क्राईटेरिआ को पूरा करना होगा:
1- मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगियों की आयु 1 जनवरी तक 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
2- उम्मीदवारों का अविवाहित होना जरूरी है। गर्भवती या बच्चे की मां इस कम्पटीशन में भाग नहीं ले सकती हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा पास होना जरुरी है, हालांकि ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट फीमेल भी इस प्रियोगिता के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
मिस यूनिवर्स इंडिया बनने के लिए हाइट
मिस यूनिवर्स इंडिया ने हाल ही में प्रतियोगिता के लिए ऊंचाई के मानदंड को हटा दिया है। पहले, यह न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 3 इंच निर्धारित की गई थी। फिजिकली फिट और हेल्दी होना हरूरी है।
मिस यूनिवर्स इंडिया बनने के लिए नागरिकता
प्रतियोगिता में अपना प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतियोगी के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
इन स्किल्स से हो पाएंगे सेलेक्ट
आत्मविश्वास और पॉजिटिव थिंकिंग, अच्छी कमूयनिकेशन के साथ लीडरशिप स्किल भी आपकी इस पेगनेंट को जीतने में बहुत हेल्प करेगी।
चयन प्रक्रिया
मिस यूनिवर्स इंडिया की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को तीन राउंड को पास करना होता है 1st गाउन कॉम्पटीशन, स्विमसूट और पर्सनालिटी इंटरव्यू।
मिस यूनिवर्स के बारे में
मिस यूनिवर्स सबसे बड़ी और दूसरी सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसे जून 1952 में कैलिफोर्निया की एक कपड़ों की कंपनी पैसिफ़िक मिल्स ने शुरू किया था। सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा संचालित की जाती है और वर्तमान में इसका ओनरशिप WME/IMG के पास है। मिस यूनिवर्स मानवीय पहलुओं की वकालत करती है और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने वाली आवाज़ बनती है।
फ़िनलैंड की आर्मी कुसेला पहली मिस यूनिवर्स थीं, जबकि सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स हैं। भारत की हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021 हैं।
Read Also- KBC 16: झारखंड के इस कंटेस्टेंट के लिए अमिताभ बच्चन ने बदले खेल के नियम