Home » IIM CAT 2023 Notification Out : कैट के लिए दाे अगस्त से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी डिटेल

IIM CAT 2023 Notification Out : कैट के लिए दाे अगस्त से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी डिटेल

by Rakesh Pandey
IIM CAT 2023 Notification Out
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ ने CAT 2023 पंजीकरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार कैट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – iimcat.ac.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। कैट पंजीकरण प्रक्रिया 02 अगस्त से सुबह 10 बजे शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर शाम पांच बजे तक है। इस साल, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ CAT 2023 का आयोजन कर रहा है।

विदित हाे कि पिछले वर्ष कुल 2.56 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था और उनमें से 86 प्रतिशत से अधिक, लगभग 2,22,184 उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे। अगर इस बार आवेदन शुल्क की बात करें ताे कैट 2023 पंजीकरण शुल्क अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए 1,200 रुपए, जबकि अन्य उम्मीदवारों को 2,400 रुपए निर्धारित किया गया है।

CAT 2023 परीक्षा कब है

आईआईएम लखनऊ 26 नवंबर, रविवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) आयोजित करेगा। उम्मीदवार कैट 2023 का एडमिट कार्ड 25 अक्तूबर से आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर शाम पांच बजे से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, परीक्षा केंद्र, उम्मीदवार का विवरण और उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देशों का उल्लेख होगा।

कितने शहरों में आयोजित होगी कैट की परीक्षा

कैट 2023 इस साल देश के 155 शहरों में आयोजित हाेगा। ऐसे में कैट फॉर्म 2023 भरते समय उम्मीदवारों को 6 वैकल्पिक शहर चुनने की अनुमति दी जाएगी। CAT 2023 इस वर्ष 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा और परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर परीक्षा की अवधि और शिफ्ट की जांच कर सकते हैं।

क्या है कैट के लिए आवेदन की याेग्यता
कैट 2023 में शामिल हाेने की अगर याेग्यता की बात करें ताे अधिसूचना के तहत उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में 45% यूजीसी द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गईं।

ऐसे करें आवेदन :
:: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

:: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

:: जरूरी विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।

:: पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।

:: इसके बाद इसका प्रिंटाउट लेकर अपने पास रख लें

जानिए CAT के बारे में :
कैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो आईआईएम सहित स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है। CAT तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षण में तीन खंड शामिल हैं – मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ; डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क और मात्रात्मक योग्यता।

इन संस्थानाें में मिलेगा दाखिला :
कैट के जरिए आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलूरू, बाेधगया, कलकत्ता, इंदाैर, काशीपुर, काेझीकाेड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, सिमाेर, तिरूचिरापल्ली, उदयपुर व विशाेखापट्टनम में दाखिला मिलेगा।

Read Also : फिर लहराएगा घर-घर तिरंगा, पौधारोपण से बचेगा पर्यावरण जाने पीएम मोदी ने ” मन की बात ” के 103वें एपिसोड में किया देश की जनता को संबोधित

Related Articles