धनबाद : आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने एक बार फिर खुद को देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में स्थापित किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2025 के अनुसार मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग श्रेणी में इस संस्थान ने वैश्विक स्तर पर 20वां स्थान और भारत में पहला स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग 74.7 अंकों के साथ प्राप्त हुई है, जो पिछले वर्ष के 25वें स्थान की तुलना में एक महत्वपूर्ण उछाल है। भारत में नंबर वन, आईआईटी बॉम्बे और खड़गपुर पीछे इस उपलब्धि के साथ, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर जैसे बड़े संस्थान खनिज और खनन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद से पीछे रह गए। इस श्रेणी में आईआईटी बॉम्बे को 40वां और आईआईटी खड़गपुर को 45वां स्थान मिला, जबकि आईआईटी दिल्ली 51वें स्थान पर रहा। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में भी शानदार प्रदर्शनखनन और खनिज इंजीनियरिंग के अलावा आईआईटी धनबाद ने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में भी भारत में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
संस्थान में हर्ष का माहौल
इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा, _”यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि हमारे छात्रों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि हम आगे भी उत्कृष्टता की ओर इसी तरह अग्रसर रहेंगे।”_ वहीं, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रो. प्रेम व्रत ने कहा, _”पिछले वर्ष की तुलना में इस बार एक अभूतपूर्व सुधार हुआ है। यह हमारे संस्थान की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।”_
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का महत्व
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग हर साल दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है। 2025 में जारी इस 15वें संस्करण में 54 विषयों के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। इसमें एकेडमिक रेप्यूटेशन फैकल्टी रेप्यूटेशन, फैकल्टी स्टुडेंट रेशियो, साइटेशन पर फैकल्टी , एंप्लॉयर रेप्यूटेशन, और इंटरनेशनल स्टुडेंट रेशियो जैसे महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखा गया है। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। आगे भी यह संस्थान इसी प्रतिबद्धता और मेहनत से खनन और खनिज इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।
Read also-Jamshedpur Crime : कोवाली में दंपति ने की खुदकुशी की कोशिश, पत्नी की मौत