Home » IIT Kharagpur ACM Fellow : भारत से इकलौते वैज्ञानिक आईआईटी खड़गपुर के प्रो. सुदीप मिश्रा एसीएम फेलो चुने गए

IIT Kharagpur ACM Fellow : भारत से इकलौते वैज्ञानिक आईआईटी खड़गपुर के प्रो. सुदीप मिश्रा एसीएम फेलो चुने गए

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खड़गपुर / कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT Kharagpur) के वरिष्ठ प्रोफेसर सुदीप मिश्रा को प्रतिष्ठित एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी (एसीएम) द्वारा फेलो के रूप में चुना गया है। एसीएम की यह फेलोशिप दुनिया भर के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रमुख योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को दी जाती है। इस वर्ष कुल 55 वैज्ञानिकों को चुना गया, जिनमें प्रोफेसर सुदीप मिश्रा भारत से एकमात्र चयनित सदस्य हैं।

एसीएम फेलोशिप का सम्मान, इंटरनेट ऑफ थिंग्स में योगदान

प्रो. सुदीप मिश्रा आईआईटी खड़गपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े हुए हैं। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) नेटवर्क के बुद्धिमान सेवा केंद्रित सेंसिंग और सतत डेटा प्रोसेसिंग में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है। उनके शोध ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं और उनके द्वारा किए गए काम ने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है।

सुदीप मिश्रा का कार्य और उपलब्धियां

प्रो. सुदीप मिश्रा का करियर कई उपलब्धियों से भरा हुआ है। उन्होंने अब तक 500 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 12 किताबें लिखी हैं। उनका शोध न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उच्चतम मानकों पर सराहा गया है।

सैन फ्रांसिस्को में एसीएम फेलोशिप समारोह

प्रो. मिश्रा को यह सम्मान सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एसीएम फेलोशिप समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह उनके जीवनभर के कार्य और योगदान की सराहना का प्रतीक है और भारतीय विज्ञान जगत के लिए गर्व का क्षण है।

Related Articles