Home » Jamshedpur Education News : आईआईटी-एनआईटी एडमिशन 2025 : 12 जून तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग, 6 राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसिलिंग‎

Jamshedpur Education News : आईआईटी-एनआईटी एडमिशन 2025 : 12 जून तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग, 6 राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसिलिंग‎

by Rakesh Pandey
JoSAA Counselling 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की‎ गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई‎ एडवांस्ड का परिणाम 2 जून को सुबह 10 ‎बजे जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के‎ अगले दिन 3 जून से आईआईटी, एनआईटी, ‎ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए ‎जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस वर्ष ‎जोसा काउंसिलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 ‎एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 47‎ जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा ‎काउंसिलिंग का संपूर्ण शेड्यूल ‎जारी कर दिया गया है। सम्पूर्ण काउंसिलिंग ‎प्रक्रिया 6 राउंड में ऑनलाइन होगी। विद्यार्थी‎ 3 से 12 जून शाम 5 बजे से जोसा‎ काउंसिलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं ‎कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। 14 जून‎को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिन ‎विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का‎ आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के‎ दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर‎ डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 19 जून ‎तक कन्फर्म करनी होगी। दूसरे राउंड का सीट ‎आवंटन 21 जून, तीसरे का 28 जून, चौथे का ‎04 जुलाई व पांचवां 10 जुलाई को होगा। ‎अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 16 ‎जुलाई को होगा।‎

127 संस्थानों के 700 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग‎

‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎विद्यार्थियों को जोसा काउंसिलिंग‎ में 127 संस्थानों की 700 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस‎ फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है, अतः विद्यार्थी‎ ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता ‎के घटते क्रम में भरें। विद्यार्थी गत वर्षों की कॉलेजों की ‎ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने‎ के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं। विद्यार्थी अपनी रैंक के‎ अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले‎ कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता ‎सूची के क्रम में शामिल करे। जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों ‎को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची ‎कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें ‎ताकि गलती होने की संभावना ना रहे। विद्यार्थी कॉलेज ‎च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य चेक करें क्योंकि लॉक ‎करने के उपरान्त उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे।‎

अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करें

करियर एक्सपर्ट प्रशांत पांडे ने बताया कि जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की‎ अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ‎ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2025 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा। अन्यथा उनकी ‎कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी।‎

पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा

जोसा ‎काउंसिलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के ‎अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के ‎अनुसार भरे हुए कॉलेज सीट आवंटन में ‎सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही ‎किया जाएगा। ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने ‎पर कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को उनकी कैटेगरी ‎रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की ‎जाएगी। इस प्रकार कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ‎ओपन एवं कैटेगरी, दोनों में से सीट रैंक ‎अनुसार मिल सकती है।‎

ऐसे चलेगा अलग अलग राउंड

पहला राउंड : 14 जून से 20 जून
दूसरा राउंड : 21 जून से 27 जून
तीसरा राउंड : 28 जून से 3 जुलाई
चाैथा राउंड : 4 जुलाई से 9 जुलाई
पांचवां राउंड : 10 जुलाई से 15 जुलाई
छठवां राउंड : 16 जुलाई से 22 जुलाई
एनआईटी में दाखिला : 16 जुलाई से 28 जुलाई

Read Also- XLRI Jamshedpur; एकेडमी और इंडस्ट्री के बीच के गैप को पाटना समय की मांग: एक्सेंचर की सीनियर एमडी सी लक्ष्मी

Related Articles