गढ़वा: पुलिस ने शनिवार को ट्रक सहित 75 लाख रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। जब्त ट्रक पर 715 पेटी में 17,840 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब लोड था, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 45 लाख रुपये और ट्रक का मूल्य करीब 30 लाख रुपये है। यह जानकारी रविवार को थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी।
सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि विंढमगंज, उत्तर प्रदेश से अवैध विदेशी शराब लोड कर एक ट्रक पाल्हे कला टोला निमियाडीह में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के किनारे स्थित रॉयल किचन रेस्टोरेंट एंड ढाबा पर खड़ा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया गया।
जब छापेमारी दल रॉयल किचन रेस्टोरेंट एंड ढाबा पर पहुंचा, तो पाया कि 12 पहिया ट्रक संख्या एमपी 65 जीए 1620 ढाबा के बाहर खड़ी है। चालक से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि ट्रक में प्लास्टिक स्क्रैप लोड है और इसके साथ प्लास्टिक स्क्रैप से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए। छापेमारी दल ने ट्रक खोला, तो उसमें अवैध विदेशी शराब लोड पाया गया। शराब की बोतलों पर “फॉर सेल इन पंजाब ओनली” लिखा हुआ था।
चालक ने बताया कि यह शराब एक संगठित गिरोह द्वारा जालंधर, पंजाब से पटना, बिहार में होली के त्योहार के लिए भेजी जा रही थी। ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया और चालक, 24 वर्षीय खेता राम पिता सोना राम को गिरफ्तार किया गया।
जप्त शराब की सूची में 750 एमएल का इंपीरियल ब्लू शराब 340 कार्टून में 4,080 बोतल, 180 एमएल का इंपीरियल ब्लू 240 कार्टून में 11,520 बोतल, 375 एमएल का मैक ड्यूल नंबर 1 ओरिजिनल 110 कार्टून में 2,640 बोतल, और 375 एमएल का मैक ड्यूल नंबर 1 डीलक्स 25 कार्टून में 600 बोतल शामिल हैं।
इसके अलावा, फर्जी दस्तावेज, दो एंड्राइड मोबाइल, 30 बोरा धान का भूसी और ट्रक भी जब्त किया गया। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुअनि जितेंद्र कुमार, पुअनि सुंदर सोरेन, पुअनि रंजन कुमार साह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Read also Jamshedpur Crime : मानगो बाजार में पूजा दुकान से 4.5 लाख रुपए नकद पार कर ले गए चोर