Home » बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 1.12 करोड़ की अवैध शराब जब्त, चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 1.12 करोड़ की अवैध शराब जब्त, चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी

Bihar News: ट्रक में सीमेंट की बोरियों को हटाने पर पीछे छिपाकर रखी गई 720 पेटियां अवैध विदेशी शराब बरामद की गईं।

by Reeta Rai Sagar
Illegal liquor worth ₹1.12 crore seized in Chandauli, hidden behind cement bags in truck
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

व्हाइट सीमेंट की बोरियों में छिपाकर भेजी जा रही थी शराब, ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलीनगर थाना पुलिस, एसओजी टीम और बिहार की एंटी लिकर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में 1.12 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है। यह शराब पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी और उसे व्हाइट सीमेंट की बोरियों के पीछे ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

संयुक्त चेकिंग में ट्रक से बरामद हुईं शराब की 720 पेटियां

यह कार्रवाई एक खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी। संयुक्त जांच अभियान के तहत जब एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तो पुलिस को उसकी लोडिंग पर शक हुआ। ट्रक में सीमेंट की बोरियों को हटाने पर पीछे छिपाकर रखी गई 720 पेटियां अवैध विदेशी शराब बरामद की गईं।

पुलिस ने मौके पर ही ट्रक को जब्त कर लिया और पंजाब निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपये आंकी गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तस्करी तेज

अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि यह शराब पंजाब से बिहार सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जिस कारण तस्करी की गतिविधियां तेज हो गई हैं। हालांकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, फिर भी अवैध शराब की आपूर्ति का रैकेट सक्रिय है।

FIR दर्ज, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। मामले की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों और वाहन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, इस केस में गैंगस्टर एक्ट और अन्य सख्त धाराओं के तहत भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Also Read: Jharkhand Liquor Scam : झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, मास्टर माइंड विधु गुप्ता गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment