Home » दिल्ली से बिहार तक अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने पकड़ी नई चालबाजी

दिल्ली से बिहार तक अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने पकड़ी नई चालबाजी

शराब तस्करों का नया तरीका बेनकाब, क्रॉकरी के कार्टन में छिपाकर भेजी जा रही थी शराब

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (उत्तर रेंज-II) ने अवैध शराब की अंतरराज्यीय तस्करी का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली से बिहार तक अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे और उन्होंने शराब की तस्करी के लिए क्रॉकरी के कार्टनों का इस्तेमाल कर एक नया तरीका अपनाया था।

पुलिस ने इस गिरोह के पास से 74 कार्टन (3732 क्वार्टर) अवैध शराब, ट्रक और पैकेजिंग सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सहरसा निवासी लालन कुमार (41), गुरुग्राम निवासी लखन और दिल्ली, नई कृष्णा नगर निवासी महेंद्र बहेरा (38) के रूप में हुई है। डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से बिहार तक अवैध शराब सप्लाई की जा रही है।

सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संदीप तुशीर की टीम ने एसीपी नरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में एक जाल बिछाया और मजनू का टीला इलाके में एक ट्रक को रोका। जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें क्रॉकरी के बड़े कार्टन के अंदर थर्माकोल की परतों में छिपाकर शराब रखी गई थी। हर बड़े डिब्बे में चार कार्टन शराब छिपाए गए थे। ट्रक से कुल 1260 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई।

पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि लखन नामक व्यक्ति शराब की पैकिंग का काम करता था। उसकी सदर बाजार स्थित दुकान से 24 और कार्टन (1212 क्वार्टर) शराब बरामद की गई। इसके अलावा, महेंद्र बहेरा जो एक शराब की दुकान में काम करता था, उसने भी इस गिरोह को शराब की आपूर्ति की थी। उसके पास से भी 1260 क्वार्टर शराब जब्त की गई।

क्राइम ब्रांच अब इस अवैध शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली से बिहार तक अवैध शराब सप्लाई करने वाले इस गिरोह पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Maoist Levy : आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी पर सीबीआई का शिकंजा, टेरर फंडिंग से लेकर रिश्वत केस तक की जांच

Related Articles