RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रक को रोकने गई पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना टाटा रोड के पास प्लांडु इलाके में हुई, जब पुलिस टीम अवैध बालू के परिवहन की सूचना पर कार्रवाई के लिए निकली थी। बताया गया कि पुलिस वाहन को देखकर ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पलट गए।
बोलेरो के चालक विजय कुमार सुरक्षित रहे, जबकि बॉडीगार्ड अमित कुमार और थाना प्रभारी मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर नामकुम थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर देख उन्हें लालपुर इलाके के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।