रायपुर : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में एक बार फिर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। पिछले साल की चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में एक-दूसरे का सामना किया था, जहां इंडिया ने 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब, इस बार IML 2025 के सेमीफाइनल में दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी।
आईएमएल 2025 के पहले सेमीफाइनल में मुकाबला
विगत 12 मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच IML 2025 के ग्रुप चरण का अंतिम मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद, 13 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया को दुसरे स्थान पर रहकर नॉकआउट में भाग लेना है।
आईएमएल 2025 का दूसरा सेमीफाइनल
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल के बाद, 14 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगा। आईएमएल की अंक तालिका में श्रीलंका पहले स्थान पर और वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मैच
इंग्लैंड मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ 209/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इंग्लैंड की ओर से इयोन मोर्गन (64) और टिम एम्ब्रोस (नाबाद 69) ने शानदार पारियां खेली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 210 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन रीर्डन ने 83, डेनियल क्रिश्चियन ने 61 और पीटर नेविल ने 28 रनों की अहम पारी खेली।
इंडिया मास्टर्स स्क्वाड
सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
युवराज सिंह
सुरेश रैना
अंबाती रायुडू
यूसुफ पठान
इरफान पठान
स्टुअर्ट बिन्नी
धवल कुलकर्णी
विनय कुमार
शाहबाज नदीम
राहुल शर्मा
नमन ओझा
पवन नेगी
गुरकीरत सिंह मान
अभिमन्यु मिथुन
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स स्क्वाड
शेन वॉटसन (कप्तान)
शॉन मार्श
डैनियल क्रिश्चियन
बेन कटिंग
जेम्स पैटिंसन
बेन हिलफेनहॉस
पीटर नेविल
बेन डंक
नाथन रियरडन
जेसन क्रेजा
नाथन कूल्टर-नाइल
बेन लॉफलिन
कैलम फर्ग्यूसन
ब्रायस मैकगेन
जेवियर डोहर्टी
फाइनल मैच कब और कहां होगा?
आईएमएल 2025 का फाइनल मैच 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार के साथ-साथ कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर शाम 7:00 बजे से किया जाएगा।