Home » जातीय हिंसा का प्रभाव…एनएच दो पर आईईडी विस्फोट, दो राज्यों का संपर्क टूटा

जातीय हिंसा का प्रभाव…एनएच दो पर आईईडी विस्फोट, दो राज्यों का संपर्क टूटा

by The Photon News Desk
Imphal Blast
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंफाल/Imphal Blast: मणिपुर के जातीय हिंसा प्रभावित कांगपोकपी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो (एनएच-2) के एक पुल को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आईईडी विस्फोट मंगलवार रात करीब 12.45 बजे सपरमीना और कोउब्रू लेइखा के बीच पुल पर हुआ। इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से विस्फोट किया गया।

Imphal Blast: मणिपुर व नगालैंड में आवाजाही प्रभावित

पुलिस के अनुसार, विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुल के दोनों छोर पर गड्ढे और दरारें देखी गईं। मणिपुर की राजधानी इंफाल को नगालैंड के दीमापुर से जोड़ने वाले पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। विस्फोट के कुछ मिनट बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुल की घेराबंदी की। विस्फोट की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, सुबह में कुछ दोपहिया वाहन पुल से गुजरे।

गोलीबारी के बाद हुआ विस्फोट

इंफाल पश्चिम जिले में संघर्षरत दो समुदायों के ग्राम स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी के कुछ घंटों बाद पुल पर विस्फोट की यह घटना हुई। मणिपुर में पिछले वर्ष मई में मैतेई तथा कुकी जनजातियों के बीच हुए संघर्ष में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।

READ ALSO : धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को नई मुसीबत ने घेरा, उन पर और समर्थकों पर केस

Related Articles