Home » GST की 54वीं बैठक में लिए गए अहम फैसले, कार, कैंसर से लेकर ऑनलाइन पेमेंट पर क्या कहा वित मंत्री ने

GST की 54वीं बैठक में लिए गए अहम फैसले, कार, कैंसर से लेकर ऑनलाइन पेमेंट पर क्या कहा वित मंत्री ने

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वस्तु एवं सेवा कर समिति की 54वीं मीटिंग में जनहित में कई अहम फैसले लिए गए। इस मीटिंग में कार, कैंसर, ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित कई सेक्टरों के टैक्स रेट को कम किया गया।

मीटिंग के उपरांत वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कैंसर के इलाज को सस्ता करने के लिए जीएसटी 12प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।

वहीं कुछ नमकीन में भी 18% की जीएसटी को 12% कर दिया गया है। सीतारमण ने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में लगने वाले टैक्स के संबंध में फैसला नवंबर में लिया जाएगा।

इसके अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज एवं रिसर्च सेंटर को भी ग्रांट लेने पर जीएसटी नहीं चुकानी पड़ेगी।

बड़े फैसले निम्न हैः

  1. कैंसर की दवा पर कर 12% से 5% लगेगा।
  2. नमकीन पर 18% से 12% कर लगेगा।
  3. कंपनसेशन सेस 2026 तक वसूली जाएगी।
  4. जीवन बीमा व स्वास्थय बीमा के प्रीमियम पर 18% जीएसटी की कटौती के लिए GoM बनाया गया।
  5. अपंजीकृत व्यक्ति द्वारा, एक पंजीकृत व्यक्ति को प्रॉपर्टी किराए पर देने पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत लाया गया।
    दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में हुए इस मीटिंग में कार की सीटों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दी गई है। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग व कसीनो पर जीएसटी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

400 करोड़ की जीएसटी से भरेगा सरकारी खजाना, राम मंदिर निर्माण से बरसेगा पैसा

Related Articles