जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने संजीव श्रीवास्तव (54) की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का जायजा लिया गया है।
बताते हैं कि जमीन विवाद में संजीव के साथ कई लोगों ने मारपीट की थी। घटना के बाद परिजनों ने संजीव को घायल अवस्था में इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई।
पुलिस से नाराज हैं परिजन
संजीव की बेटी पिंकी ने बताया कि संजीव कान्वाई चालक थे और ज्यादातर घर से बाहर ही रहते थे। पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर अक्सर विवाद चला आ रहा है। कई बार मारपीट भी हुई थी। मामला परसुडीह थाना तक गया , जहां दोनों पक्षों में समझौता करा दिया जाता था।
बेटी लगाती रही गुहार, पर हमलावरों ने नहीं दिखाई दया
सोमवार रात को संजीव घर के बाहर खड़े थे, तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष, आनंद, रोहित और आयुष समेत अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया और लात घूसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। संजीव की बेटी उन्हें बचाने के लिए गई तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। संजीव की बेटी ने बताया कि वह घटना का वीडियो बनाने लगी। तभी एक हमलावर आया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। बेटी गुहार लगाती रही कि उसके पिता को छोड़ दो। लेकिन, हमलावरों को तरस नहीं आया। पिटाई करने के बाद सभी संजीव को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। पिंकी ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत करने थाने गई तो थाना में उनकी मदद नहीं की गई। संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की बेटी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।