Home » Jamshedpur Murder : बोड़ाम में युवक ने पत्नी की हत्या कर शव को दफनाया, गिरफ्तार

Jamshedpur Murder : बोड़ाम में युवक ने पत्नी की हत्या कर शव को दफनाया, गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक चूना सबर ने अपनी पत्नी मिथिला सबर की हत्या कर दी और शव को घर के पास जमीन में गाड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के वक्त मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी रंजीत रंजन और बीडीओ कीकू महतो उपस्थित थे। इसके अलावा थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिथिला सबर करीब दो महीने पहले अपने मायके श्रीरामपुर गांव से ससुराल पगदा गांव लौटी थीं। रविवार को उनका अपने पति चूना सबर से विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, चूना सबर शराब के नशे में अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। चूना सबर के दो बेटे बुद्धेश्वर सबर और सूरज सबर हैं। वहीं आरोपी चूना सबर का कहना है कि उसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।

Read also – Jamshedpur Ramnavami: शोभायात्रा के दौरान बजरंग अखाड़ा समिति व बाहरी युवकों में टकराव

Related Articles