Home » जमुई में पीएम मोदी ने बताया “किसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया…:

जमुई में पीएम मोदी ने बताया “किसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया…:

- जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मिले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-दो बार गलती हो चुकी है, अब कहीं नहीं जायेंगे

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमुई (बिहार) : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जमुई के बल्लोपुर गांव पहुंचे। यहां पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने 6640 करोड़ की लागत की कई विकास परियोजना उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर 150 रुपये का सिक्के के साथ-साथ 5 रुपये का स्मारक डाक टिकट भी जारी किया.

आदिवासी समाज को आज तक उसका हक नहीं मिला


इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा के वंशज से भेंट भी की. 40 मिनट के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के इतिहास से लेकर आज तक के सफर पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि आज हम लोग जनजातीय गौरव दिवस मना रहे हैं, यह जानना सबके लिए बहुत जरूरी है। इस आयोजन की आवश्यकता क्यों पड़ी, यह इतिहास के एक बड़े अन्याय को दूर करने का एक बड़ा ईमानदार प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदिवासी को वह जगह नहीं दी गई, जिसका हकदार आदिवासी समाज था। आदिवासी समाज वह है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया।

आदिवासी समाज वह है जिसने भारत की संस्कृति आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों बरसों की लड़ाई का नेतृत्व किया, लेकिन आजादी के बाद के दशकों में आदिवासी के इस अनमोल योगदान को मिटाने की कोशिश की गई। इसके पीछे परिवारवाद और स्वार्थ भारी राजनीति थी। राजनीति यह की भारत की आजादी के लिए केवल विशेष को श्रेय दिया गया और आदिवासियों की अनदेखी की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6640 करोड़ की सौगात देते हुए कहा कि आदिवासी समाज को पीएम जनमन के तहत 25000 नए पक्के मकान की स्वीकृति की गई है। वहीं 11000 नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश होगा। 500 किलोमीटर नई सड़क का शिलान्यास 55 नए मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्वीकृति और 23 नए मोबाइल मेडिकल यूनिट को चालू किया गया। वही आदिवासी समाज के लिए 65 आंगनबाड़ी केंद्रो की स्वीकृति 66 नए छात्रावास 50 नए बहुउद्देश्य केंद्रीय स्वीकृति एवं 100 बहुउद्देशीय केदो का शिलान्यास किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं पीएम जनजातीय विकास मिशन के तहत 300 वनधन विकास केंद्र चालू किया गया। इसके साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 1.16 लाख नए पक्के मकान की स्वीकृति 300 नए छात्रावास की भी स्वीकृति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा के वंशज को सम्मानित करते हुए शाल उढाकर चांदी के सिक्के वाला मोमेंटो देखकर सम्मानित किया।

दो बार गलती हुई, अब कहीं नहीं जाएंगे : नीतीश कुमार


जमुई में जनजातीय गौरव दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उपस्थित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित पीएम नरेंद्र मोदी अन्य मंत्री एवं आदिवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि वो जमुई आए हैं। साथ ही साथ नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने फिर कहा कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे। कहा कि हम लोग हमेशा से साथ थे। बीच में कुछ लोगों ने गलती कर दी। 1995 से हम लोग साथ रहे हैं और आगे भी साथ रहेंगे. दो-दो बार गलती हुई है, लेकिन अब हमेशा साथ रहेंगे।

Read Also :  पहले चरण में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं, जानें कितने प्रतिशत रहा मतदान

Related Articles