Home » Bahragora college में ‘राष्ट्र प्रथम’ विषयक कार्यशाला में कर्नल प्रभात कुमार पंडा ने कहा-राष्ट्र का सम्मान ही नागरिकों का सम्मान है

Bahragora college में ‘राष्ट्र प्रथम’ विषयक कार्यशाला में कर्नल प्रभात कुमार पंडा ने कहा-राष्ट्र का सम्मान ही नागरिकों का सम्मान है

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा महाविद्यालय के नवीन सभागार में शनिवार को एक प्रेरक और जागरूकता से भरपूर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था ‘राष्ट्र प्रथम’। इसमें विद्यार्थियों को राष्ट्रहित, कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बालकृष्ण बेहरा ने की।

इस अवसर पर कर्नल प्रभात कुमार पंडा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र किसी भी नागरिक के जीवन में सर्वोच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए। यदि देश सुरक्षित है, तो नागरिक भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा, “राष्ट्र का सम्मान ही नागरिकों का सम्मान है। इसलिए हर भारतवासी को गर्व से यह कहना चाहिए कि हम भारतीय हैं।”

उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। युवाओं को जीवन में कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे आगे चलकर उन्हें पछताना पड़े। कर्नल पंडा ने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी भी गलत कार्य या अंधकार की ओर जाने से बचें और सदैव सच का साथ दें। उन्होंने कहा कि पाप का प्रतिकार न करना सबसे बड़ा अपराध है। हमें न केवल अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखना चाहिए बल्कि किसी भी गलत बात का डटकर विरोध भी करना चाहिए।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कर्नल प्रभात कुमार पंडा ने दीप प्रज्वलित कर की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बालकृष्ण बेहरा ने कर्नल पंडा का स्वागत किया। साथ ही उन्हें मानपत्र, अंगवस्त्र तथा कलाकृति भेंट कर सम्मानित किया।

स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीके बेहरा ने किया। मंच संचालन बीएड संकाय की छात्रा सोनू सोरेन ने किया। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डीके सिंह ने किया। इस अवसर पर बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार, कॉलेज के विभिन्न संकायों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र प्रथम की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी कर्नल पंडा के संदेश को दिल से स्वीकार करते हुए यह संकल्प लिया कि वे हमेशा अपने राष्ट्र को सर्वोपरि रखेंगे और समाज में सकारात्मक योगदान करेंगे।

Related Articles