Home » डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीसी ने जिलेवासियों को किया अलर्ट, जारी किया दिशा-निर्देश

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीसी ने जिलेवासियों को किया अलर्ट, जारी किया दिशा-निर्देश

by Rakesh Pandey
,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने सोमवार को डेंगू के प्रकोप से बचाव को लेकर जिलेवासियों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है। तेज बुखार, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द को अनदेखा न करें।

यह डेंगू व चिकनगुनिया का लक्षण हो सकता है। उक्त लक्षण दिखाई दें तो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। वहीं, अपने घर एवं आस-पास मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु आवश्यक उपाय करने को कहा गया है। जिले में अभी तक 30 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

क्या करें
– डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं, इसलिए पानी के बर्तनों, पानी की टंकी आदि को ढक कर रखें। घर के आस-पास सफाई रखें।
– सोते समय मेडिकेटेड मच्छरदानी का उपयोग करें।
– एडिस मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं, इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
– डेंगू व चिकनगुनिया बुखार के उपचार के लिए कोई विशेष दवा नहीं है। अगर डेंगू व चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
– मच्छरों से बचाव के लिए घर की खिड़की तथा दरवाजे पर जाली लगवाएं।

क्या नहीं करें
– घर के आस-पास या छत पर प्रयोग में न आने वाले बर्तन, टायर आदि न रखें एवं घर में कूलर, बाल्टी, फूलदान, फ्रिज ट्रे में पानी जमा नहीं होने दें।
– टूटे हुए बर्तन, प्रयोग में नहीं आने वाली बोतलें, टिन, बेकार के टायरों को जमा न रखें, क्योंकि बारिश के मौसम में इन्हीं में पानी जमा होता है, जिसमें एडिस मच्छर पनपते हैं।
– बुखार होने पर उसे अनदेखा नहीं करें।
– बगैर जाली लगे खिड़की तथा दरवाजे शाम एवं सुबह में खुले न रखें, क्योंकि इस समय मच्छरों का प्रकोप अधिक रहता है।

Read Also : अमन साव गिरोह के शूटर को पकड़ने गई एटीएस टीम से मुठभेड़, फायरिंग में डीएसपी नीरज कुमार घायल

Related Articles